16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Voters Day 2024 Quotes, Status, Shayari : मतदाता दिवस पर यहां से शेयर करें बेहतरीन कोट्स

Voters Day 2024 Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts: नागरिकों को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. यहां जानें मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कोट्स और स्लोगन

Voters Day 2024 Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts : भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.भारत का निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मना रहा है मतदाताओं को समर्पित, एनवीडी 2024 की थीम पिछले वर्ष की तरह- ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है नागरिकों को मतदान के अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए इस दिन को मनाने की शुरूआत हुई. हर एक वोट मायने रखता है , इसीलिए मतदान के महत्त्व को उजागर करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कोट्स और स्लोगन (Voting Awareness Quotes Slogans) को जानते हैं.

Voters Day 2024 Quotes: निडर और निष्पक्ष
Undefined
Voters day 2024 quotes, status, shayari : मतदाता दिवस पर यहां से शेयर करें बेहतरीन कोट्स 2

“निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना मेरा अधिकार हैं.यह मेरे देश की जरूरत है.“

Voters Day 2024 Quotes: मैं एक स्वतंत्र देश का नागरिक हूँ

“मैं एक स्वतंत्र देश का नागरिक हूँ.मतदान मेरा अधिकार ही नहीं बल्कि मेरी जिम्मेदारी भी है.मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर मैं एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता हूँ और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकता हूँ.इसी दृश्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और मताधिकार का प्रयोग करें.”

Voters Day 2024 Quotes: हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है

“हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है.क्योंकि एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो देश को प्रगति की ओर ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है.”

Voters Day 2024 Quotes: वोट देना हमारा अधिकार है

“वोट देना हमारा अधिकार है.कोई भी हमें इससे वंचित नहीं कर सकता.”

Voters Day 2024 Quotes: मतपत्र ‘बुलेट’

“मतपत्र ‘बुलेट’ से अधिक मजबूत है.”

Voters Day 2024 Quotes: मतदान देश के प्रति हमारी

“मतदान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को अभिव्यक्ति करता है.“

Voters Day 2024Quotes: यह हमारे पास एक ऐसी ताक़त है

“यह हमारे पास एक ऐसी ताक़त है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं.“

Voters Day 2024 Quotes: मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती

“मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें.”

Voters Day 2024 Quotes: मतदान किसी के बहकावे में आकर

“मतदान किसी के बहकावे में आकर न करें, हमारी पसंद पवित्र आत्मा के लिए होनी चाहिए कि वह हमारा नेतृत्व करे और हमारा मार्गदर्शन करे.”

Voters Day 2024 Quotes: यदि आप अपने देश की प्रगति

“यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें.”

Voters Day 2024 Quotes: मतदान में आपकी व्यक्तिगत

“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है.”

Voters Day 2024 Quotes: अच्छाई या बुराई पहचानने

“अच्छाई या बुराई पहचानने और चुनने की शक्ति हम सभी में है.”

Voters Day 2024 Quotes: मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती

“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है.”

Also Read: अंतरिम बजट 2024 से पहले मनाई गई हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद परोसा, जानें महत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें