33.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरु हो गया है मई का महीना, अक्षय तृतीया से लेकर बुद्ध पूर्णिमा मनाए जाएंगे इस माह

Vrat and festivals of May 2022: मई का महीना शुरु हो चुका है. इस माह अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा , भानु सप्तमी और शनि जयंती जैसे त्योहार मनाए जाएंगे.

Vrat and festivals of May 2022: मई का महीना शुरु हो चुका है. आप सभी को बता दें कि 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया(Akshay Tritiya) मनाई जाएगी. जी हाँ और इसके अलावा सीता नवमी(Sita Navami) , मोहिनी एकादशी बुद्ध पूर्णिमा(Buddha Purnima) , भानु सप्तमी और शनि जयंती(Shani Jayanti) समेत कई व्रत-त्योहार (Vrat Tyohar) महीने में मनाए जाएंगे.

Also Read: Akshay Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर करें बस इस चीज का दान, चमक सकती है किस्मत
मई 2022 के मुख्य व्रत-त्योहार (Vrat and festivals of May 2022)

2 मई- चंद्रदर्शन

3 मई – अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत, परशुराम जयंती

4 मई – विनायक चतुर्थी व्रत

8 मई – गंगा सप्तमी, भानु सप्तमी

10 मई – सीता नवमी, जानकी जयंती

12 मई – मोहिनी एकादशी व्रत

13 मई – प्रदोष व्रत

14 मई – नृसिंह चतुर्दशी व्रत, नरसिंह जयंती

15 मई – कूर्म जयंती, वृषभ, संक्राति

16 मई – बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा, इष्टि

17 मई- नारद जयंती

19 मई – गणेश चतुर्थी व्रत, एकदंत संकष्ठी चतुर्थी

22 मई- भानु सप्तमी

26 मई – अचला /अपरा एकादशी व्रत

27 मई – प्रदोष व्रत

28 मई – शिव चतुर्दशी व्रत

30 मई – वट व्रत, सोमवती अमावस्या, शनि जयंती, दर्श अमावस्या, वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या

31 मई – चंद्र दर्शन

मई महीने के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat of May 2022)

विवाह – 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26 और 31 मई

मुंडन – 6, 18 और 26 मई

नामकरण संस्कार – 11, 12, 16, 25 और 26 मई

अन्नप्राशन – 6, 13, 20, 25 और 27 मई

उपनयन – 5, 6, 13 और 20 मई

गृहारंभ – 11, 12 और 13 मई

गृहप्रवेश – 11, 12 और 26 मई

व्यापार – 11, 12, 16, 20, 26 और 27 मई

मई माह के मुख्य जयंती और दिवस

1 मई – महाराष्ट्र, गुजरात स्थापना दिवस

3 मई – अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस

8 मई – विश्व रेडक्रास दिवस

10 मई – संत भूरा भगत जयंती

15 मई – केवट जयंती

16 मई – गुरु गोरखनाथ प्रगटन दिवस

17 मई – मीना समाज मंदिर

22 मई – राजा राममोहन राय जयंती

27 मई – पंडित जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि

31 मई – धूम्रपान निषेध तिथि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel