13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरु हो गया है मई का महीना, अक्षय तृतीया से लेकर बुद्ध पूर्णिमा मनाए जाएंगे इस माह

Vrat and festivals of May 2022: मई का महीना शुरु हो चुका है. इस माह अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा , भानु सप्तमी और शनि जयंती जैसे त्योहार मनाए जाएंगे.

Vrat and festivals of May 2022: मई का महीना शुरु हो चुका है. आप सभी को बता दें कि 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया(Akshay Tritiya) मनाई जाएगी. जी हाँ और इसके अलावा सीता नवमी(Sita Navami) , मोहिनी एकादशी बुद्ध पूर्णिमा(Buddha Purnima) , भानु सप्तमी और शनि जयंती(Shani Jayanti) समेत कई व्रत-त्योहार (Vrat Tyohar) महीने में मनाए जाएंगे.

Also Read: Akshay Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर करें बस इस चीज का दान, चमक सकती है किस्मत
मई 2022 के मुख्य व्रत-त्योहार (Vrat and festivals of May 2022)

2 मई- चंद्रदर्शन

3 मई – अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत, परशुराम जयंती

4 मई – विनायक चतुर्थी व्रत

8 मई – गंगा सप्तमी, भानु सप्तमी

10 मई – सीता नवमी, जानकी जयंती

12 मई – मोहिनी एकादशी व्रत

13 मई – प्रदोष व्रत

14 मई – नृसिंह चतुर्दशी व्रत, नरसिंह जयंती

15 मई – कूर्म जयंती, वृषभ, संक्राति

16 मई – बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा, इष्टि

17 मई- नारद जयंती

19 मई – गणेश चतुर्थी व्रत, एकदंत संकष्ठी चतुर्थी

22 मई- भानु सप्तमी

26 मई – अचला /अपरा एकादशी व्रत

27 मई – प्रदोष व्रत

28 मई – शिव चतुर्दशी व्रत

30 मई – वट व्रत, सोमवती अमावस्या, शनि जयंती, दर्श अमावस्या, वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या

31 मई – चंद्र दर्शन

मई महीने के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat of May 2022)

विवाह – 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26 और 31 मई

मुंडन – 6, 18 और 26 मई

नामकरण संस्कार – 11, 12, 16, 25 और 26 मई

अन्नप्राशन – 6, 13, 20, 25 और 27 मई

उपनयन – 5, 6, 13 और 20 मई

गृहारंभ – 11, 12 और 13 मई

गृहप्रवेश – 11, 12 और 26 मई

व्यापार – 11, 12, 16, 20, 26 और 27 मई

मई माह के मुख्य जयंती और दिवस

1 मई – महाराष्ट्र, गुजरात स्थापना दिवस

3 मई – अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस

8 मई – विश्व रेडक्रास दिवस

10 मई – संत भूरा भगत जयंती

15 मई – केवट जयंती

16 मई – गुरु गोरखनाथ प्रगटन दिवस

17 मई – मीना समाज मंदिर

22 मई – राजा राममोहन राय जयंती

27 मई – पंडित जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि

31 मई – धूम्रपान निषेध तिथि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें