Vastu Tips for New Year: न्यू ईयर को बनाना है खास, तो जरूर अपनाएं इन वास्तु टिप्स को, पूरा साल बीतेगा खुशनुमा

New Year 2024 आने में अब कुछ ही समय बांकि है. ऐसे में लोग इसके लिए अपने-अपने हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं. कहते हैं कि नए साल पहला दिन अगर अच्छा बीते तो साल भर हम हमेशा अच्छा बीतता है. ऐसे में लोग 1 जनवरी को खुशनुमा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं

By Shradha Chhetry | December 21, 2023 12:16 PM
undefined
Vastu tips for new year: न्यू ईयर को बनाना है खास, तो जरूर अपनाएं इन वास्तु टिप्स को, पूरा साल बीतेगा खुशनुमा 2

New Year 2024 आने में अब कुछ ही समय बांकि है. ऐसे में लोग इसके लिए अपने-अपने हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं. कहते हैं कि नए साल पहला दिन अगर अच्छा बीते तो साल भर हम हमेशा अच्छा बीतता है. ऐसे में लोग 1 जनवरी को खुशनुमा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन कई लोग ये नहीं जानते होंगे कि कुछ वास्तु टिप्स भी हैं जिसे लोगों को नए साल को अच्छा बनाने के लिए अपनाना चाहिए.

न्यू ईयर के लिए वास्तु टिप्स

ऐसा करने से न केवल साल अच्छा बीतेगा, बल्कि जिंदगी में खुशी व समृद्धि का भी आगमन होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है वो न्यू ईयर वास्तु टिप्स हैं जिसका उपयोग कर लोग आने वाले साल को कर सकते हैं अपने नाम.

घर को साफ रखें

अपने घर को जितना हो सके साफ रखें. ध्यान दें कि कहीं कोई गंदगी न छूटे. अगर अगर में ऐसी कोई चीज हैं जो टूटी-फूटी है या खराब हो चुकी है और उपयोग में नहीं है, ऐसी चीजों को घर से निकाल दें. अपने दिमाग को पॉजिटिव रखें तथा किसी भी नकारात्मक सोच को दिमाग में न आने दें.

मीठा जरूर बनाएं

नए साल में मीठा जरूर बनाएं नए साल के शुभ अवसर पर अपने घर में एक स्वीट डिश जरूर बनाएं. न्यू ईयर की इससे अच्छी शुरुआत और क्या हो सकती है. मीठा बनाने के बाद सबसे पहले भगवान को इसका भोग लगाएं और फिर प्रसाद के रूप में घर के सभी सदस्यों को बीच इसे बांट दें. साथ ही इस दिन बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें

मुख्य द्वार में स्वास्तिक बनाएं

घर के मुख्य द्वार को वास्तु का मुख कहा जाता है. ऐसे में घर के मुख्य द्वार को हमेशा सजा हुआ व आकर्षक बनाए रखें. नए साल पर द्वार के दोनो ओर स्वास्तिक जरूर बनाएं. ऐसा करने से आपका नया साल बहुत ही अच्छा रहेगा.

इन रंगों के कपड़े पहनें

वास्तु के अनुसार नए साल के शुभ अवसर पर नारंगी, गुलाबी, पीला, लाल या गोल्डन रंग के कपड़े पहनें, लेकिन भूलकर भी सफेद या नीले रंग का कपड़े पहनने को अशुभ माना जाता है.

इस दिशा में रखें कैलेंडर

नए साल के कैलेंडर को पूर्व दिशा में ही टांगे, पश्चिम दिशा में इसे टांगने की गलती न करें वरना आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: Vastu Tips For New Year 2024: नव वर्ष में घर में लाएं ये चीजें, घर में पूरे साल रहेगी सुख समृद्धि

एक्वेरियम को इस दिशा में रखें

घर की उत्तर दिशा में एक्वेरियम तथा मेटल का कछुआ रखने से पढ़ाई, करियर व व्यापार में लाभ मिलता है. इसके अलावा उत्तर दिशा की खिड़कियों को भी खुला रखने से घर में सकारात्मक्ता आती है.

Exit mobile version