Vastu Tips: वास्तु दोष करना है दूर, तो फिटकरी से करें ये उपाय, सभी परेशानियां हो जाएंगी खत्म

घरेलू नुस्खों में या सैलून में तो आपने फिटकरी के कई उपयोग देखे ही होंगे, लेकिन वास्तु शास्त्र में भी फिटकरी के कई उपयोग हैं. यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी उपाय है जिनके घर या कार्यालय में कोई वास्तु दोष है और बिना कोई भौतिक परिवर्तन किए इसे ठीक करना चाहते हैं.

By Shradha Chhetry | December 6, 2023 6:15 AM

फिटकरी के अचूक उपाय

घरेलू नुस्खों में या सैलून में तो आपने फिटकरी के कई उपयोग देखे ही होंगे, लेकिन वास्तु शास्त्र में भी फिटकरी के कई उपयोग हैं. यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी उपाय है जिनके घर या कार्यालय में कोई वास्तु दोष है और बिना कोई भौतिक परिवर्तन किए इसे ठीक करना चाहते हैं.

फिटकरी के आसान उपाय

फिटकरी के कुछ आसान उपाय करने से धन, नौकरी या सेहत संबंधी परेशानी को दूर किया जा सकता है. यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं, इंटरव्यू देने जा रहे हैं, धन संबंधी कर्ज से परेशान हैं या बुरी नजर लगने का अंदेशा है तो फिटकरी के ये उपाय आजमा सकते हैं. ज्योतिष में फिटकरी के ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है जानें..

Also Read: सुबह की बजाय दोपहर में पूजा करने की है आदत? अभी बदल दें इसे, वरना भुगतना पड़ेगा ये नतीजा…

कर्ज से मुक्ति के लिए

लगातार कर्ज से परेशान हैं तो फिटकरी के ये उपाय करें. बुधवार के दिन थोड़ी सी फिटकरी पर सिंदूर छिड़कें अब उसे पान के पत्ते से लपेटकर कलावे से बांध दें. इस फिटकरी को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे किसी भारी चीज से इसे दबा दें. यह काम लगातार तीन बुधवार तक करें. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से कर्ज से परेशान चल रहे लोगों को काफी राहत मिलती है.

वास्तु दोष के लिए उपाय

अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी तरह का वास्तु दोष है तो इसे दूर करने के लिए 50 ग्राम फिटकरी लें और इसे घर या ऑफिस के हर कमरे या कोने में रख दें. इससे आपको विभिन्न वास्तु दोषों से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी और आपके घर में सुख-शांति भी बढ़ेगी, लेकिन ध्यान रहे कि कुछ ही दिनों में जब फिटकरी का रंग बदलने लगे तो उसकी जगह ताजी फिटकरी डाल देनी है.

Also Read: इन मंत्रों का जाप आपके जीवन से करेगा दुखों का नाश, मिलेगा स्वास्थ्य लाभ और होगा कल्याण

बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए उपाय

सोते समय बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए काले कपड़े में फिटकरी बांधकर सिरहाने, तकिये के नीचे रखें, अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है.

व्यापार का घाटा दूर करने के लिए उपाय

आप बिना वजह व्यापार में लगातार घाटा झेल रहे हैं तो फिटकरी को काले रंग के कपड़े में लपेटें और उसे मुख्य द्वार पर बांध दें. इससे आपकी दुकान की नकारात्मकता दूर होगी और बुरी नजर से भी बचाव होगा. ज्योतिष के अनुसार फिटकरी का यह उपाय करने से कुछ ही समय में व्यापार-दुकान की नकारात्मकता दूर होती है और व्यापार बढ़ने लगता है.

Also Read: Vastu Tips: घर में तोता पालना शुभ है या अशुभ, जानें क्या कहता है वास्तु नियम

असफलता दूर करने के लिए उपाय

आपके घर में धन संबंधी परेशानी या संकट है तो इस समस्या के निवारण के लिए रोज सोने से पहले फिटकरी से दांत साफ करें. रोज नहाते समय भी स्नान करने के पानी में फिटकरी डालें और उसी पानी से नहाएं. घर में पोंछा लगाने वाले पानी में भी फिटकरी और नमक डालें और उसी पानी से पोंछा लागवाए. ऐसा करने से आपके जीवन और घर की नकारात्मकता दूर होगी और सफलता पाने के बीच आ रही सारी पारेशानी दूर हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version