Loading election data...

Bhai Dooj leheriya Saree Fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक

भाई दूज पर सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए बॉर्डर वाली लहरियां साड़ी पहनें, जो आपको एक अलग और खूबसूरत अंदाज देगी

By Pratishtha Pawar | November 2, 2024 5:27 PM

Bhai Dooj leheriya Saree Fashion: भाई दूज का त्योहार बहनों के लिए खास होता है, और इस मौके पर वो अपने भाई के लिए खूबसूरत दिखना चाहती हैं. ऐसे में अगर आप इस बार भाई दूज पर ट्रेडिशनल लुक के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो बॉर्डर वाली लहरियां साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह साड़ी न सिर्फ आपको सिंपल और एलीगेंट लुक देगी बल्कि आपको भीड़ से अलग भी बनाएगी.

Bhai dooj leheriya saree fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक

क्यों चुनें बॉर्डर वाली लहरियां साड़ी?

लहरियां साड़ी का खास आकर्षण इसका डिजाइन है. यह साड़ी विभिन्न रंगों और लहरों वाले पैटर्न के कारण पारंपरिक होने के साथ-साथ एक मॉडर्न लुक भी देती है. बॉर्डर वाली लहरियां साड़ी में बॉर्डर पर आकर्षक और मोटिफ डिजाइन होते हैं, जो पूरे लुक को एक क्लासी टच देते हैं. भाई दूज जैसे खास मौके पर इस तरह की साड़ी पहनकर आप बेहद खूबसूरत और यूनिक नजर आएंगी.

Bhai dooj leheriya saree fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक

Also Read: Bhai Dooj Sleeveless Suit Fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

साड़ी के साथ स्टाइलिंग टिप्स

1. ज्वेलरी का चुनाव: लहरियां साड़ी का लुक सिंपल और एलीगेंट होता है, इसलिए इसके साथ ज्यादा हैवी ज्वेलरी की बजाय हल्के और सोबर आभूषण पहनें. आप सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं, जो साड़ी के साथ खूबसूरती से मेल खाएंगे.

Bhai dooj leheriya saree fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक

Also Read:Bhai Dooj 2024 Kurti Fashion: भाई दूज पर पहनें ये ट्रेंडी कुर्ती देखें डिजाइन

2. ब्लाउज डिजाइन: इस साड़ी के साथ आप वी-नेक या हॉल्टर-नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. इससे लहरियां साड़ी का लुक और भी एलीगेंट लगेगा. यदि बॉर्डर वाली साड़ी का कलर कंट्रास्ट है, तो उसी रंग के ब्लाउज से लुक को निखार सकती हैं.

Bhai dooj leheriya saree fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक

3. हेयरस्टाइल: खुले बाल या हल्के वेव्स में हेयरस्टाइल इस साड़ी के साथ बेहतरीन लगेंगे. अगर आप ज्यादा एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो साइड बन या लूज चोटी भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Bhai dooj leheriya saree fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक

Also Read: Bhai Dooj Pakistani Suit Design: भाई दूज पर पहनें ये डिजाइनर पाकिस्तानी सूट

क्यों है ये साड़ी परफेक्ट?

Bhai dooj leheriya saree fashion: भाई दूज पर पहनें लहरियां साड़ी, आपको देगी सिंपल और एलीगेंट लुक

बॉर्डर वाली लहरियां साड़ी न केवल त्योहार के मौके के लिए परफेक्ट है, बल्कि यह पहनने में भी आरामदायक होती है. हल्के फैब्रिक और सिंपल डिजाइन के कारण इसे कैरी करना आसान होता है, जिससे आप पूरे दिन आरामदायक और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगी.

तो इस भाई दूज पर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बॉर्डर वाली लहरियां साड़ी जरूर ट्राई करें. यह आपको सिंपल, सोबर और एलीगेंट लुक देगी, जो आपके भाई और परिवार के बाकी सदस्यों को भी पसंद आएगा.

Also Read: Leheriya Sari: अपनी साड़ियों के कलेक्शन में ऐड करे लहरिया साड़ी, तीज त्योहारों में खास पहनी जाती है

Also Read:Lehariya Saree: पहनें ये डिजाइनर लहरिया साड़ी, दिखेंगी सबसे हटके…

Next Article

Exit mobile version