बसंत के मौसम में पहनें फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

बसंत के मौसम में फ्लोरल आउटफिट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. इन दिनों फ्लोरल आफटफिट फैशन ट्रेंड में भी है. इसमें आपको कई विकल्प भी मिल सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2023 2:28 PM

बसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है. इस मौसम में न तो बहुत अधिक सर्दी पड़ती है और न ही गर्मी. इस समय मौसम काफी सुहावना हो जाता है. अगर आप इस मौसम में कहीं बाहर जा रही हैं या किसी कार्यक्रम और पार्टी में शामिल होना है, तो अपने आउटफिट में फ्लोरल प्रिंट स्टाइल शामिल कर सकती हैं. बसंत के मौसम में फ्लोरल आउटफिट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. इन दिनों फ्लोरल आफटफिट फैशन ट्रेंड में भी है. इसमें आपको कई विकल्प भी मिल सकते हैं. अगर आप पारंपरिक साड़ी या सूट पहनना चाहती हैं, तो भी खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट को अपना सकती हैं. वेस्टर्न ड्रेस जैसे टॉप, ट्यूनिक और गाउन में भी आपको आकर्षक फ्लोरल प्रिंट का विकल्प मिलेगा. आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं.

फ्लोरल लहंगा
बसंत के मौसम में पहनें फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत 5

अगर आपके भाई या बहन की शादी है और आप लहंगा पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट लहंगा स्टाइल को कैरी कर सकती हैं. पारंपरिक लहंगे से अलग इस तरह के फ्लोरल प्रिंट लहंगा आपको यूनिक लुक देंगे. फ्लोरल प्रिंट लहंगा में आप मिरर वर्क, हेवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज या क्रॉप टॉप को टीमअप कर अपने लुक को और अधिक प्रभावी बना सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
बसंत के मौसम में पहनें फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत 6

महिलाओं को हर मौके पर साड़ी पहनना काफी पसंद है. इन दिनों फ्लोरल प्रिंट साड़ियां ट्रेंड में हैं. रोजमर्रा से लेकर पार्टी में भी आप इसे कैरी कर सकती हैं. जॉर्जेट, शिफॉन व ऑर्गेंजा आदि फैब्रिक में आपको शानदार फ्लोरल प्रिंट मिल जायेंगे. कई सेलिब्रिटी ने भी खास मौकों पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी को चुना है.

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट
बसंत के मौसम में पहनें फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत 7

अगर आप कुर्ता सेट कैरी करना चाहती हैं, तो भी आप फ्लोरल प्रिंट के कुर्ता सलवार में सबका ध्यान खींच सकती हैं. प्लाजो, पैंट, शरारा जैसे आउटफिट में भी आपको फ्लोरल प्रिंट बाजार में आसानी से मिल जायेंगे. पार्टी में हैवी अंगरखा स्टाइल कुर्ता सेट कैरी कर रही हैं, तो फ्लोरल प्रिंट में आउटफिट को अपना सकती हैं. पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के बीच यह स्टाइल काफी ट्रेंड में है.

फ्लोरल ड्रेस
बसंत के मौसम में पहनें फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत 8

अगर आप मिडी, मैक्सी ड्रेस, टॉप या गाउन जैसे वेस्टर्न आउटफिट पहनती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट में आपको बेहतर विकल्प मिल सकते हैं. फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट, फ्लोरल मिड थाइ ड्रेस या लॉन्ग गाउन में आप लंच पार्टी या डिनर डेट पर काफी स्टाइलिश लग सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version