Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय क्षेत्र, इन राज्यों में होगी भारी बारिश
Weather Forecast : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बारिश के अभाव में राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की वृद्धि हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे.
Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इधर बिहार और झारखंड के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में 48 घंटे के दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट है. एक से तीन अक्टूबर तक बिहार के लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज आदि जगहों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
झारखंड में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर कम हो चुका है. लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्वी और उससे जुड़े पूर्वी मध्य क्षेत्र में एक चक्रवातीय क्षेत्र नजर आ रहा है जिसकी वजह से एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तटीय क्षेत्र में बना हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने इस चक्रवातीय क्षेत्र का असर पूरे झारखंड में देखने को मिलेगा.
दिल्ली का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बारिश के अभाव में राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की वृद्धि हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. मानसून की वापसी में विलंब के कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
मध्य प्रदेश में जून-सितंबर में सामान्य बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस वर्ष का मानसून आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गया है और इस मानसून सीजन में राज्य में औसत से थोड़ा अधिक बारिश हुई है. मध्य प्रदेश में चार माह लंबा बरसात का मौसम जून से सितंबर तक रहता है.
बंगाल में रिकार्ड तोड़ बारिश
पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बांकुड़ा में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. वहीं मूसलाधार बारिश की वजह बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर झारखंड और बिहार की ओर बढ़ गया है. मौसम कार्यालय ने बताया कि शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना है और इसके बाद मौसम के बेहतर होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और दक्षिण और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में शनिवार और रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
Also Read: Bihar Weather: अगले 72 घंटे राज्य में भारी बारिश और ठनका गिरने के आसार, आपदा विभाग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट
अरब सागर में चक्रवाती तूफान बनने की संभावना
चक्रवात गुलाब का शेष हिस्सा निम्न वायुदाब के क्षेत्र में बदल गया है और कच्छ की खाड़ी की ओर बढ़ गया है तथा उसके अरब सागर में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात गुलाब के कारण पिछले 24 घंटों में गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
Posted By : Amitabh Kumar