शादी का सीजन शुरू हो चुका है. लोगों को इंविटेशन भी मिलने लगे होंगे. शादी का मौसम बजट पर काफी असर डालता है, भले ही आप मेहमान क्यों न हो. आखिर आप खाली हाथ तो जाएंगे नहीं ना. अब आपको कपल को अच्छा गिफ्ट भी देना है और बजट पर भी ध्यान देना है. ऐसे में बड़ा सवाल यहां पर ये आता है कि शादी में गिफ्ट दें तो क्या दें. तो हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जो न केवल किफायती हैं बल्कि कपल के लिए उपयोगी भी होंगे. आइए इन आइडियाज पर डाले एक नजर.
डिनर सेट
अगर आपका बजट अधिक है और आप सही उपहार विकल्प के बारे में सोच रहे हैं, तो डिनर सेट चुनें. नवविवाहितों को अपने परिवार और दोस्तों के लिए गृहप्रवेश पार्टियों की मेजबानी करते समय एक अच्छी क्वालिटी वाले डिनर सेट की जरूरत होगी.
वॉल क्लॉक
ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या गिफ्ट दें तो वॉल क्लॉक बेस्ट आप्शन हैं. बाजार या ऑनलाइन साइट पर कई नए डिजाइन के वॉल क्लॉक उपलब्ध है. आप क्लॉक में कपल की तस्वीर प्रिंट करवा कर इसे प्रसनलाइज्ड बना भी सकते है. नवविवाहित जोड़े इसे अपने बेडरूम में लगा सकते हैं. ये गिफ्ट ऑप्शन समय बताने के साथ- साथ सजाने के भी काम आएगा.
Also Read: Wedding Season: वेडिंग प्लैनर चुनते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
बर्तन
नवविवाहितों को अपना नया घर बसाते समय बर्तनों की आवश्यकता होगी. इसलिए, उनके लिए थ्री-पीस बरतन खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है और यह आपके बजट के अनुरूप भी होगा. अगर आप उन्हें एक साथ खरीदते हैं तो कई ई-कॉमर्स वेबसाइट खाना पकाने के बर्तनों पर शानदार डील देती है.
बेडशीट
हो सकता है कि बेडशीट आपको उपहार देने का ऑप्शन अच्छा न लगे, लेकिन यकीन मानिए यह नवविवाहितों के लिए सबसे पसंदीदा उपहारों में से एक है. यह उपयोगी होने के साथ-साथ बजट-अनुकूल गिफ्ट ऑप्शन भी है. आप इस पर नवविवाहित जोड़े के नाम के पहले अक्षर, नाम या शादी की तारीख छपवाकर इसे उनके लिए प्रसनलाइज्ड बना सकते हैं.
टेबल लैंप
कपल को अपने घर को सजाने के लिए कई चीजों की आवश्यकता होगी. इस प्रकार आप उन्हें एक साइड टेबल लैंप दे सकते हैं जिसका उपयोग वे अपने बेडरूम को रोशन करने के लिए कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करते हैं तो बाजार और ई-कॉमर्स स्टोर दोनों में कई प्रकार के टेबल लैंप उपलब्ध हैं.
गिफ्ट कार्ड
आप गिफ्ट कार्ड के मामले में कभी भी गलत नहीं हो सकते. यह सभी उपहारों में सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है क्योंकि यह नवविवाहितों को अपनी पसंद की वस्तु चुनने की अनुमति देता है. कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स कपड़े, घर की साज-सज्जा और गैजेट्स के लिए गिफ्ट कार्ड प्रोवाइड करते हैं. आप अपने बजट के अनुसार रेंज का चयन कर सकते हैं और जोड़े के लिए गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं.