Wedding Jewellery Shopping:शादी के लिए सोने, हीरे के गहनों की खरीदारी करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Wedding Jewellery Shopping: सोने की खरीदारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. हमेशा हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही खरीदें. हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है. कहीं से भी खरीदारी करें, जीएसटी बिल जरुर लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 6:24 PM

Wedding Jewellery Shopping: लगन को लेकर बाजार भी तैयार है. नये कलेक्शन के साथ ऑफर भी चल रहा है. लगन सीजन को देखते हुए ज्वेलरी की ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों तक ने नये-नये कलेक्शन लाये हैं. सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज है. एंटीक ज्वेलरी देखने में भले ही हेवी लगता है, लेकिन यह भी लाइटवेट में उपलब्ध है. चेन दो ग्राम से, फिंगर रिंग 1. 5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरु है. साथ ही वेडिंग सीजन को देखते हुए भी कई लाइटवेट कलेक्शन मंगाये गये हैं. वेडिंग सेट 50 ग्राम से शुरु है. इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र आदि है. डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किया जा रहा है.

सोने की खरीदारी करने से पहले कई बातों का ध्यान रखें

लगन में सोने की खरीदारी जम कर होती है. यही मौका होता है, जब सोने की सबसे अधिक बिक्री होती है. सोने की खरीदारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. हमेशा हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही खरीदें. हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है. कहीं से भी खरीदारी करें, जीएसटी बिल जरुर लें. बिल लेने का फायदा यह होता है कि कोई भी परेशानी होने या ठगे जाने पर उपभोक्ता फोरम में आप शिकायत कर सकते हैं.

Also Read: रांची में लगन बाजार की रौनक, ब्राइडल लहंगा 5,000 रुपये से शुरू, दूल्हे के लिए शेरवानी, सूट की पूरी रेंज
हीरे के गहनों की खरीदारी के पूर्व इन बातों का रखें ख्याल

हीरे के गहनों की खरीदारी में फॉर सी और वन सी का ध्यान रखना होता है. फॉर सी का मतलब यह है कि कट, कलर, क्लैरिटी और कैरेट होता है. साथ ही एक सी का मतलब सर्टिफिकेट होता है. कट का मतलब यह है कि हीरे की सही कटिंग है या नहीं. हीरे का रिफलेक्शन सही है या नहीं. वहीं, क्लैरिटी मतलब हीरे कौन-से ग्रेड का है. ग्रेड में वीवीएस1, वीवीएस2, वीएस1, वीएस2, एसआइ1 एवं एसआइ2 आता है. आप अपनी पसंद और पॉकेट के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं. वहीं, कैरेट मतलब कितने कैरेट का आप लेना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version