17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wedding Makeup Tips : घर में है खास इंसान की शादी? चाहती है सुंदर दिखना, फॉलो करें ये 5 टिप्स

Wedding Makeup Tips : शादी के दिन हर लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे. इन टिप्स को फॉलो करके आप घर की शादी में भी एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं आप भी कर सकती है फॉलो.

Wedding Makeup Tips : शादी का दिन किसी के लिए भी बहुत खास होता है, और इस दिन हर कोई चाहता है कि वह अपनी पूरी खूबसूरती में नजर आए. अगर आप भी घर में किसी खास इंसान की शादी में शामिल हो रही हैं और चाहती हैं कि आपका लुक परफेक्ट हो, तो इन 5 वेडिंग मेकअप टिप्स को फॉलो करें:-

Wedding Makeup Tips
Wedding makeup tips : घर में है खास इंसान की शादी? चाहती है सुंदर दिखना, फॉलो करें ये 5 टिप्स 2

– चेहरे की केयर पर ध्यान दें

शादी के दिन आपको ग्लोइंग और फ्रेश दिखना है, इसके लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से तैयार करें. इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह से धोकर स्किन टोनर और मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें। चेहरे पर हल्का सा फेस पैक लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ें, ताकि त्वचा पर निखार आए. जब आपकी स्किन हाइड्रेटेड और ग्लोइंग होगी, तो मेकअप भी सुंदर लगेगा.

यह भी पढ़ें : Wedding Makeup Tips: शादी में कीजिए ये 5 खास तरह से मेकअप, करें ट्राई

– बेस मेकअप पर ध्यान दें

बेस मेकअप आपके पूरे लुक का अहम हिस्सा होता है. फाउंडेशन चुनते वक्त अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ शेड चुनें, ताकि चेहरे पर कोई डार्क या लाइट पैच न दिखे. कंसीलर का इस्तेमाल आंखों के नीचे की डार्क सर्कल्स और चेहरे की हल्की-फुल्की दाग-धब्बों को छुपाने के लिए करें. इसके बाद पाउडर से सेट करें, ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे.

– आंखों पर ध्यान दें

शादी में आंखें सबसे आकर्षक होती हैं, इसलिए अपनी आंखों को सजा कर उन्हें और भी खूबसूरत बनाएं. आंखों के मेकअप में एक अच्छी स्मोकी आई या लाइट शेड्स से मेकअप कर सकती हैं..आईलैशेस को कर्ल करने के लिए एक अच्छा मस्कारा इस्तेमाल करें. अगर आप चाहें, तो विंग्ड आईलाइनर का इस्तेमाल करके अपनी आंखों को और आकर्षक बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Wedding Makeup Tips: दुल्हे की बहन है? कुछ इस 5 तरह से कराएं मेकअप, करें ट्राई

– लिप्स पर बोल्ड कलर लगाएं

शादी के मेकअप में लिप्स को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. लिपस्टिक का चुनाव करते वक्त हल्के और न्यूड कलर की बजाय बोल्ड और ब्राइट रंगों का चयन करें, जैसे कि रेड, मैरून या पिंक. इससे आपका लुक और भी ग्लैमरस लगेगा. लिप्स को परफेक्ट शेप देने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें : Fashion Tips: शुरू होने वाली शादी सीजन, हर रस्म में काम आएगी ये ग्लिटर मेकअप टिप्स

– हैयरस्टाइल को हल्का और सिंपल रखें

शादी के दिन बालों का स्टाइल भी बहुत मायने रखता है. आप चाहें तो बालों में हल्का सा कर्ल, वेव्स या फिर एक स्लीक बन बना सकती हैं. बालों को ज्यादा हैवी न रखें, क्योंकि सादगी में भी खास खूबसूरती छुपी होती है. अगर आप चाहें तो छोटे-छोटे हेयर एक्सेसरीज या फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Bridal Beauty Tips: शादी से पहले रोजाना फेस पर लगाएं ये 5 जादुई फेसपैक, खिलेगा फेस का निखार

शादी के दिन हर लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे. इन टिप्स को फॉलो करके आप घर की शादी में भी एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं. सही मेकअप, अच्छे बाल, और सही आउटफिट के साथ आप इस खास दिन में अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें