Wedding Outfits: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. आस पड़ोस, रिश्तेदारों और दोस्तों के घर में शादी की शहनाई बज रही है. ऐसे में लड़कियां आउटफिट के लिए ट्रेंडिंग आइडिया सर्च करती हैं, जो कि उन्हें शादी में सबसे अलग बनाए. अगर आप भी शादी में दुल्हन से भी ज्यादा सुंदर दिखना चाहती हैं तो यहां बताए कुछ लहंगों की डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इन लहंगों को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेगी.
Also Read: Wedding Season Tips: शादी में पहन सकते है ये 5 रंग के ड्रेसेस, लगेंगे बेहद सुंदर
Also Read: Wedding Season Tips: घर में है शादी?, ऐसे सम्भालें सभी रिश्तेदारों को
प्लेन शिफॉन लहंगा
अगर आप शादी में अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो प्लेन शिफॉन लहंगा ट्राई करें. इस टाइप के लहंगे का इन दिनों काफी चलन है. इन लहंगों को आजकल कई बॉलिवुड एक्ट्रेस पहन रही हैं.
फ्लोरल चंदेरी लहंगा
फ्लोरल चंदेरी लहंगा आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देगी. शादी में पहनकर जाने से आप दुल्हन से भी अलग दिखेंगी. अगर आप भी अपने भाई, बहन या किसी सहेली की शादी में जा रही हैं तो फ्लोरल चंदेरी लहंगा ट्राई कर सकती हैं.
पोल्का डाट लहंगा
शादी में आप पोल्का डाट लहंगा पहन के जा सकती हैं. यह शादी के लिए बेस्ट लहंगा होता है.इस तरह का लहंगा खूब ट्रेंडिंग में है. इस तरह के लहंगे में लड़किया खूब जंचती हैं.
शिमरी लहंगा
बालो को खुला करके शिमरी लहंगा ट्राई करें. यह कई गुना आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी. इस तरह के लहंगों की शादी और फंक्शन में खूब डिमांड रहती है.
जरी सिल्क लहंगा
अगर आप किसी रिश्तेदार या सहेली की शादी में जा रही हैं तो जरी सिल्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ ही आप अपने गले में डायमंड ज्वेलरी कैरी करेंगी तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.