11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistani Suit Designs for Wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

Pakistani Suit Designs for Wedding: शादी के सीजन में पाकिस्तानी सूट का क्रेज बढ़ रहा है. लॉन्ग कुर्ता विद शरारा से लेकर जॉर्जेट सूट तक, ये ट्रेंडिंग डिज़ाइन आपको देंगे रॉयल लुक

Pakistani Suit Designs for Wedding: खासकर महिलाएं अपने परिधान को लेकर बहुत उत्साहित रहती हैं. इस बार शादी के सीजन में पाकिस्तानी सूट की मांग तेजी से बढ़ रही है. उनकी खूबसूरती और शालीनता हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है. आइए जानते हैं इस सीजन के पांच सबसे ट्रेंडिंग पाकिस्तानी सूट (Pakistani Suit) के बारे में.

1. लॉन्ग कुर्ता विद शरारा

Image 105
Pakistani suit designs for wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

लॉन्ग कुर्ता और शरारा का कॉम्बिनेशन इस बार शादी के सीजन में खूब पसंद किया जा रहा है. लॉन्ग कुर्ता पर की गई बारीक कढ़ाई और शरारा की भारी कढ़ाई इसे खास बनाती है. इसे शादी या रिसेप्शन जैसे अवसरों पर पहना जा सकता है. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लुक को और अधिक ग्रेसफुल बनाता है.

Also Read: Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन

2. अनारकली स्टाइल सूट

Image 101
Pakistani suit designs for wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

अनारकली सूट कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता, लेकिन इस बार इसका पाकिस्तानी वर्जन खास ट्रेंड में है. अनारकली स्टाइल सूट में लहराते घेरदार कपड़े और खूबसूरत कढ़ाई इसे हर किसी की पसंद बना रहे हैं. यह डिजाइन न केवल आपको शाही लुक देता है, बल्कि इसे किसी भी प्रकार की शादी की रस्मों के लिए परफेक्ट बनाता है.

Also Read:Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद

3. मिरर वर्क पाकिस्तानी सूट

Image 102
Pakistani suit designs for wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

मिरर वर्क की चमक और पाकिस्तानी डिजाइन की बारीकी मिलकर इस सूट को खास बनाते हैं. मिरर वर्क सूट हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शंस के लिए एकदम सही विकल्प है. इसके साथ सटल मेकअप और हल्के जूलरी पहनने से आपका लुक और भी निखर जाएगा.

Also Read: Latest Kaleera Designs: दुल्हन के लिए परफेक्ट चॉइस, देखें लेटेस्ट कलीरा डिजाइन

4. सीक्विन वर्क के साथ पाकिस्तानी सलवार सूट

Image 103
Pakistani suit designs for wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

अगर आप थोड़े ग्लैमरस लुक की तलाश में हैं, तो सीक्विन वर्क वाले पाकिस्तानी सलवार सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. यह सूट न केवल आपको पार्टी में सबसे अलग बनाएगा, बल्कि इसकी चमक-धमक आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी. इसे हाई हील्स और क्लच के साथ पहनकर पूरा लुक कंप्लीट करें.

5. जॉर्जेट पाकिस्तानी सूट

Image 104
Pakistani suit designs for wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

जॉर्जेट फैब्रिक हमेशा से अपनी हल्केपन और ग्रेस के लिए पसंद किया गया है. इस बार शादी के सीजन में जॉर्जेट पाकिस्तानी सूट ट्रेंड में है. इन सूट्स में बारीक एम्ब्रॉयडरी और लाइट वर्क इसे एलीगेंट और क्लासी बनाते हैं. इसे आप कॉकटेल पार्टी या दिन के फंक्शन में पहन सकती हैं.

टिप्स

  • सही एक्सेसरीज का चुनाव करें: सूट के साथ मैचिंग झुमके और जूतियां पहनें.
  • बालों का स्टाइल: खुले बाल या हल्की ब्रेडेड स्टाइल सूट के साथ परफेक्ट लगती है.
  • मेकअप: न्यूड और सटल मेकअप आपके लुक को उभारने में मदद करेगा.

इन खूबसूरत और ट्रेंडिंग पाकिस्तानी सूट्स के साथ इस शादी के सीजन में अपने लुक को खास बनाएं और हर फंक्शन में छा जाएं.

Also Read:  पुरानी बनारसी साड़ी से बनावायें चनिया चोली

Also Read: Fashion tips: एकदम गुजराती टच देगी आपके लुक को ये ज्वेलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें