रांची में लगन बाजार की रौनक, ब्राइडल लहंगा 5,000 रुपये से शुरू, दूल्हे के लिए शेरवानी, सूट की पूरी रेंज

Wedding Shopping In Ranchi: लगन की शुरुआत होने ही वाली है. इसी कारण रांची का बाजार वेडिंग कलेक्शन से सजा हुआ है. एक से बढ़ कर एक ग्राइडल लहंगा, साड़ी और दूल्हे के लिए शेरवानी, सूट कोट की वेराइटी उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 5:49 PM

Wedding Shopping In Ranchi: विवाह लगन का मौसम शुरू होने वाला है. इसे लेकर रांची के बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. शादी-विवाह की लेकर तैयारी चल रही है. दुल्हा-दुल्हन के साथ-साथ भाई, बहन से लेकर परिजनों के कपड़े की खरीदारी के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग चालू है. वहीं, ज्वेलरी दुकानों में भी भीड़ नजर आ रही है. खास बात यह है कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बाजार भी पूरी तरह से तैयार है. तरह-तरह की सुविधाएं दे रहे हैं.

ब्यूटी पार्लर में हर प्रकार की मिलेगी सर्विस

शादी-विवाह को लेकर दुल्हा और दुल्हन का सजना-संवरना पहले से ही शुरु हो जाता है. इसे लेकर ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग भी चल रही है. खास कर शादी के दिन खास दिखने के लिए लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. सजना-संवरना हो या घर के किसी भी सदस्य को कोई भी ब्यूटी सर्विस लेना हो, ब्यूटी पार्लर भी हर प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. समय की कमी के साथ अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने के लिए ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है. एक बार पैसा देकर वे निश्चित होना चाहते हैं. कई लोग घरों में सेवाएं लेना चाहते हैं. यह सुविधा अधिकांश ब्यूटी पार्लरों में उपलब्ध है. खास बात यह है कि लगन को लेकर अधिकांश ब्यूटी पार्लरों में ऑफर भी चल रहा है. ब्राइडल मेकअप, प्री-ब्राइडल सर्विस, मेकअप से लेकर हेयर स्ट्रेटनिंग, ग्लोबल हेयर कलरिंग, केराटीन ट्रीटमेंट आदि पर छूट मिल रही है.

ऑर्गेंजा साड़ी से लेकर डिफरेंट कलर लहंगा की डिमांड

विवाह का सीजन आते ही लोग खरीदारी में जुट गये हैं. कपड़ों की दुकानों में भी नये-नये कलेक्शन लाये गये हैं. युवतियों व व महिलाओं के लिए भी नये कलेक्शन की विशाल रेंज पेश की गयी है. युवतियों के लिए लेटेस्ट साड़ी में ओर्गेंजा और नेट की साड़ी सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. जबकि महिलाओं के लिए स्ट्रेट लाइन वाली साड़ी काफी बिक रही है. जबकि, ब्राइडल में डिफरेंट कलर के लहंगा भी हैं. वहीं, पुरूषों के लिए भी एक-से-बढ़ कर एक शेरवानी, कुरता-पायजामा, कुरता बंडी सेट, इंडो वेस्टर्न कुरता-पायजामा जैसे कपड़े हैं.

पुरुषों के लिए कलेक्शन हैं उपलब्ध

राजधानी रांची के प्रतिष्ठानों में लगन में पुरुषों के लिए शेरवानी, जींस, टी-शर्ट, कुरता-पायजामा, फुल कुरता-पायजामा, जींस विथ टी-शर्ट या जींस विथ फुल शर्ट, शेरवानी, इंडो वेस्टर्न, कोट पैंट सहित अन्य कलेक्शन हैं. वहीं, विवाह को लेकर बाजार में कुरता-पायजामा के लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है. कॉटन कुरता-पायजामा से लेकर फैंसी कुरता-पायजामा की विस्तृत रेंज है. कॉटन कुरता पायजामा में प्लेन के अलावा इंब्रॉयडरी वर्क, जरी वर्क कुरता- पायजामा कई रंगों और शेड में उपलब्ध है. वहीं, फैंसी कुरता-पायजामा में इंब्रॉयडरी वर्क, चिकन वर्क, प्रिंटेड जैसे कई डिजाइन है. जबकि, शॉर्ट कुरता के भी लेटेस्ट कलेक्शन हैं. शेरवानी, बंडी सहित इंडो वेस्टर्न ड्रेस है. जींस, फॉर्मल पैंट, शर्ट, हाफ शर्ट के कई नये कलेक्शन, फुल शर्ट में प्रिंटेड चेक, प्लेन विथ फुल कॉलर भी ज्यादा डिमांड में है.

ब्राइडल लहंगा 5,000 रुपये से शुरू

लगन को लेकर ब्राइडल लहंगा की विस्तृत रेंज बाजार में उपलब्ध है. लाल, मैरून रंगों के अलावा कई रंगों में हेवी व लाइट वर्क में लहंगा लाया गया है. बाजार में ब्राइडल लहंगा 5,000 रुपये से शुरू है. दुकानदारों का कहना है कि लगन को लेकर ब्राइडल लहंगा की पूरी रेंज है. इस बार ब्राइडल लहंगा ट्रेडिशनल रंगों के अलावा डिफरेंट रंगों के लहंगा की मांग है. इसी तरह लगन को लेकर चुनरी भी कई डिजाइन में उपलब्ध है.

Also Read: Winter Skincare Routines: सर्दियों में रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल, जानें एक्सपर्ट टिप्स
शादी के लिए बनारसी साड़ी की पूरी रेंज

महिलाओं के लिए डिजाइनर साड़ी, सेमी सिल्क, बनारसी सहित कई लेटेस्ट डिजाइनर साड़ी पेश की गयी है. लगन में इस बार ऑर्गेंजा साड़ी की सबसे ज्यादा मांग है. ऑर्गेंजा साड़ी 1,500 से शुरू होकर 5,500 रुपये तक की रेंज में है. वहीं, शादी के विभिन्न रस्मों में पहनने के लिए महिलाओं के लिए साड़ी की विस्तृत रेंज है. इसमें तांत, सिल्क और लिनेन की साड़ियों के अलावा कई लाइटवेट, काथा स्टिच, बालूचेरी, साउथ की कांजीवरम, बनारस की बनारसी, साड़ी लहंगा सहित अन्य साड़ियों के लेटेस्ट कलेक्शन पेश किये गये हैं. वहीं, सेमी सिल्क साड़ियां भी काफी पसंद किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version