Wedding Traditions: यहां नवविवाहित जोड़े को नहीं मनाने दिया जाता सुहागरात, परिजन और दोस्त रात भर करते हैं परेशान

Wedding Traditions: दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां नवविवाहित जोड़े को घर के बाकी सदस्य औ दोस्त सुहागरात ठीक तरह से नहीं मनाने देते हैं.

By Shashank Baranwal | January 10, 2025 8:48 PM

Wedding Traditions: दुनिया के विभिन्न देशों में कई ऐसी परंपराएं हैं जिन्हें लोग सदियों से निभाते आ रहे हैं. इनमें खान पान, रहन-सहन से लेकर शादी-विवाह को लेकर भी कई तरह के रिवाज हैं. जिसको लेकर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. दरअसल, दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां शादी से जुड़ा एक अजीबोगरीब परंपरा है.  इस देश में नवविवाहित जोड़े को ठीक तरह से सुहागरात नहीं मनाने दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- Wedding Traditions: भारत में यहां शादी के बाद एक हफ्ता बिना कपड़ों के बिताती है दुल्हन, जानें वजह

इस देश में ऐसा रिवाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के चारीवारी समुदाय में शादी के बाद सुहागरात वाले दिन दूल्हा-दुल्हन को मिलने से रोकने का प्रयास करते है. नवविवाहित जोड़े को ठीक से सुहागरात मनाने नहीं दिया जाता है. यह काम कोई और दूल्हे के घर के अन्य सदस्य और दोस्त करते हैं. इस दौरान घर के बाकी सदस्य और दोस्त घर पर जोर-जोर गाना गाने के साथ जमकर हंगामा करते हैं.

इसके पीछे यह है मान्यता

घर के बाकी परिजन, रिश्तेदार और दोस्त वगैरह दूल्हा-दुल्हन को सुहागरात न मनाने के लिए बर्तन और ड्रम को बजाकर खूब शोर मचाते हैं. इस दौरान परिजन दूल्हा और दुल्हन को आवाजें भी लगाते हैं. इतना ही नहीं इस समुदाय में आधी रात के समय नवविवाहित जोड़ों को कमरे से निकालकर खाने पीने और ड्रिंक्स ऑफर की जाती है. दरअसल, चारीवारी समुदाय की मान्यता है कि इस तरह के रिवाज से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है. ऐसा करने से नवविवाहित जोड़े के जीवन में खुशहाली आती है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version