Wednesday Born Personality: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. बुधवार का दिन गणपति का माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन जन्मे लोगों पर बप्पा की विशेष कृपा होती है. जैसे सोमवार का दिन है तो उस दिन के स्वामी चंद्रमा है. मंगलवार का दिन है तो उसके स्वामी मंगल ग्रह है. बुधवार का दिन है तो उसके स्वामी बुध ग्रह हैं. आज हम जानेंगे कि बुधवार के दिन जन्म लेने वाले जातकों का स्वभाव कैसा होता है और ऐसे लोगों में क्या विशेषताएं होती हैं.
बुधवार के दिन जन्मे लोग परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढाल लेते हैं. यह लोग बहुत मेहनती होते हैं और बातचीत में बहुत कुशल होते हैं. प्यार के मामले में यह लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनके अच्छे स्वभाव की वजह से हर कोई इनके करीब आना पसंद करता है. यह जिससे भी सच्चा प्यार करते हैं उसे कभी धोखा नहीं देते हैं. यह लोग समझदार जीवनसाथी का चुनाव करते हैं. लोगों के सुख-दुख में यह लोग पूरा साथ देते हैं. इनके अच्छे स्वभाव की वजह से लोग इन्हें अपना सबसे करीबी समझने लगते हैं.
बुधवार को जन्म लेने वाले लोगों को करियर की बात करें तो उन्हें अपनी लॉजिकल और एनालिटिकल बुद्धि का काफी लाभ मिलता है. बुध के प्रभाव से उनकी बुद्धि भी तेज होती है और वाणी में भी मधुरता होती है, उन्हें अपनी वाणी और बुद्धि का लाभ भी करियर में मिलता है. ऐसे में जहां भी कैलकुलेटिव अप्रोच और वाणी के प्रभाव की जरूरत हो, वैसे करियर में इन लोगों को काफी फायदा होता है. इनके लिए फाइनेंस के साथ ही ट्रांसलेटर, जर्नलिज्म, लेखन, टेलीफोन आदि से जुड़े कार्यों में अपना करियर बना सकते हैं.
बुधवार को जन्मे लोग बुध ग्रह के प्रभाव से बहुमुखी प्रतिभा के धनी व संपन्न होते हैं. जहां तक बात इनकी लव लाइफ की है तो प्यार के मामले में यह बेहद लकी होते हैं अपने पार्टनर के चहेते बन कर रहते हैं. इनके व्यवहार और मधुर वाणी के कई लोग दीवाने होते हैं और इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते. इनके व्यवहार में एक अद्भुत खिंचाव महसूस किया जा सकता है, जो दूसरों को इनकी ओर खिंचे चले आने पर मजबूर कर ही देता है.
आपको अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत है, ऐसा इसलिए कि उचित माहौल न मिलने के कारण बुधवार को जन्म लेने वाले लोग डिप्रेशन के शिकार भी हो सकते हैं. इन लोगों को त्वचा रोग, पाचन तंत्र से संबंधित समस्या आदि हो सकती है.
इन लोगों का लकी रंग हरा और लकी नंबर 5 होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.