आप पर ही टिकी रहेंगी सब की नजरें, शादी सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडिंग साड़ी
शादी सीजन में सबसे ज्यादा कंफ्यूजन कपड़ो को लेकर ही होती है. लड़कियां और महिलाएं अपने पसंद के हिसाब से साड़ी टाइप सेलेक्ट कर उसे अपने हिसाब से स्टाइलिश लुक देकर वियर कर सकती हैं.
साड़ी पहनना तो सबको काफी पसंद होता है. साड़ी हमेशा एवरग्रीन चलन में रहता है. साड़ी का फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में नजर आ रहा है.
साड़ी ट्रेंडत्योहारों और आयोजन में शादी में हर कोई साड़ी पहनना पसंद करता है. कई सारी महिलाएं रोजाना साड़ी वियर करती हैं लेकिन शादी के लिए कुछ अलग हटके साड़ी खरीदती हैं. इनको खरीदने का मकसद होता है सबसे अलग दिखना.
आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप किसी भी शादी व फंक्शन के लिए पहन सकती हैं. उसे स्टाइल करने से आपका लुक अप-टू-डेट और आकर्षक दिखेगा.
सिल्क साड़ीआप अलग लुक के लिए सिल्क साड़ी के अलग-अलग ऑप्शन्स को ट्राई कर सकती हैं. इन्हें स्टाइल करने से आपका लुक बिल्कुल अलग हो जाता है. आप रॉयल लुक में नजर आने लगते हैं.
कांजीवरम साड़ीकांजीवरम साडियों का अलग ही फैशन है. आजकल हर तरफ इस साड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है. हालांकि या साड़ियां काफी महंगी आती है लेकिन फिर भी इसके लुक का कोई जवाब नहीं है.
लिनेन साड़ीलेनिन साड़ी आजकल ट्रेंड में है. साड़ी आपको बेहद एलीगेंट लुक देती है. इनका फेब्रिक काफी सॉफ्ट और आरामदायक होता है. लेनिन साड़ी का कपड़ा बहुत सॉफ्ट होता है. इस पर सिंपल और सोबर डिजाइन होते हैं.
ऑर्गेंजा साड़ीऑर्गेंजा साड़ी बहुत लाइट वेट और सॉफ्ट साड़ी होती है. आप इसे किसी भी शादी या फंक्शन में पहन सकते हैं. किटी पार्टी से लेकर डे आउटिंग तक सभी इवेंट में ये साड़ी लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी है.
प्री ड्रेप्ड साड़ीजअभी रेडी-मेड या प्री ड्रेप्ड साड़ियों का भी खूब चलन है. ये साड़ी देखने में बहुत स्टाइलिश लगती है. अगर आपको बहुत अच्छी तरह साड़ी बांधना नहीं आता है या फिर साड़ी को संभालने में परेशानी होती है तो आपके लिए ये परफेक्ट चॉइस है. ये साड़ी सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं.
Also Read: Happy Bridal Lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें PHOTOS रफल्ड साड़ीजरफल सीड़ी का स्टाइल काफी पुराना है लेकिन पिछले 2 सालों से ये एक बार फिर फैशन में है. इन साड़ी को आप फ्रिल या फ्लेयर्स वाली साड़ी भी कह सकते हैं. अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो आप ये रफल साड़ी खरीद सकती हैं.
Also Read: Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें