Weekend Special Recipe: इस वीकेंड आसानी से बनाएं रवा की पूड़ी, झटपट बनकर हो जाएगा तैयार

Weekend Special Recipe: इस वीकेंड को बनाएं और भी मजेदार रवा इडली के साथ, टेस्ट होगा ऐसा कि लोग अपनी उंगलियां चाट जाएंगे.

By Pushpanjali | April 13, 2024 10:10 AM
an image

Weekend Special Recipe: वीकेंड पर हर कोई घर पर रह कर रिलैक्स करना पसंद करता है. ऐसे में कई लोगों को ये शौक होता है कि इस दिन पर खास तौर से कोई टेस्टी डिश बनाएं और एंजॉय करें. ऐसे में अगर आप पूड़ी खाने के शौकीन हैं तो ये है आप के लिए रवा पूड़ी की अनोखी रेसिपी.

Weekend Special Recipe: सामग्री

सूजी 1 कप
मैदा 1/4 कप
दही 1/4 कप
बेकिंग सोडा 1 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
पानी
सरसो तेल

Weekend Special Recipe: विधि

एक बाउल लें और उसमें सूजी, मैदा, दही, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से आटा गूथ लें.

आटे को गूंथने के बाद उसे एक गीले कपड़े से ढककर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें.

आटे की छोटी छोटी लोइयां बना लें और तेल के साथ उसे अच्छी तरह से बेल लें.

फ्राइंग पैन में तेल गरम करें और मध्यम आंध पर गर्म करें.

पुड़ियों को अच्छी तरह से फूलने तक फ्राई कर लें और अपनी पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ खाएं.

Also Read: Chaitra Navratri Special Recipe: नवरात्रि में घर पर तैयार करें ताजे नारियल की बर्फी, बनाना है बिल्कुल आसान

Exit mobile version