12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weight Loss: 74 साल की उम्र में 32 किलो वजन कम करने वाली जोन मैकडोनल्ड की प्रेरणादायक फिटनेस जर्नी

Weight Loss: जोन मैकडोनल्ड ने 74 साल की उम्र में न केवल 32 किलो वजन घटाया, बल्कि अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य को नया आयाम दिया। जानें कैसे उन्होंने अपनी मानसिक और शारीरिक ताकत से यह असाधारण उपलब्धि हासिल की

Weight Loss: फिटनेस मेंटेन करने की कोई उम्र नहीं होती, और इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं 74 साल की जोन मैकडोनल्ड. जोन ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादा पक्का हो और मेहनत में कोई कमी न हो, तो उम्र की कोई भी सीमा आपको फिट और स्वस्थ रहने से नहीं रोक सकती. 70 साल की उम्र में अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाली जोन ने न सिर्फ अपना वजन कम किया, बल्कि फिटनेस की दुनिया में एक नई मिसाल कायम की.

शुरुआत कैसे हुई?

जब जोन मैकडोनल्ड 70 साल की थीं, तो उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याओं ने उनकी जिंदगी मुश्किल बना दी थी. डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने वजन घटाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन यह सफर आसान नहीं था. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी अपने शरीर को फिर से सक्रिय करना और अनुशासन में रहकर एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना.

Also Read: Beauty tips: खूबसूरती बढ़ाने के आसान टिप्स, स्वस्थ खानपान, व्यायाम और नींद से पाएं निखार

Also Read: Beauty Tips: क्या है इंस्टैंट ग्लो फेस मास्क? काफी तेजी से इंटरनेट पर हो रहा वायरल

जोन का वजन घटाने का सफर

जोन के वजन बढ़ने की मुख्य वजह थी बिना सोचे-समझे खाना. उनका वजन 91 किलो तक पहुंच गया था, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याएं और भी गंभीर हो गईं. लेकिन जोन ने हार मानने के बजाय एक सख्त वर्कआउट प्लान को अपनाया. उन्होंने हफ्ते में पांच दिन जिम जाना शुरू किया और अपने शरीर को धीरे-धीरे एक नए रूटीन में ढाला. हर दिन जोन 15 मिनट कार्डियो करती थीं और साथ ही फ्री वेट वर्कआउट भी करती थीं. शुरू में उनके लिए यह सब आसान नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे अपनी आदत बना लिया. उन्होंने एक साल के अंदर 20 किलो वजन कम किया और आज तक कुल 32 किलो वजन घटा चुकी हैं.

जोन को अपनी मां से मिली प्रेरणा

जोन का कहना है कि उन्हें फिटनेस के इस सफर में सबसे ज्यादा प्रेरणा अपनी मां से मिली. उन्होंने अपनी मां को उम्र के साथ-साथ बीमारियों से परेशान होते देखा था. उनकी मां को बीमारियों से निजात पाने के लिए हर दिन दवाएं लेनी पड़ती थीं, और जोन को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. उन्होंने ठान लिया कि वे अपनी मां की तरह बीमारियों से परेशान नहीं रहेंगी और अपनी जिंदगी को एक स्वस्थ दिशा में लेकर जाएंगी. जोन की बेटी मिशेल ने भी उनके इस सफर में बहुत मदद की. मिशेल खुद भी फिटनेस को लेकर जागरूक हैं और उन्होंने अपनी मां को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया. मिशेल के साथ मिलकर जोन ने एक्सरसाइज करना शुरू किया और धीरे-धीरे खुद को फिटनेस के मामले में मजबूत बना लिया.

मेंटल और फिजिकल स्ट्रेंथ का महत्व

जोन का मानना है कि वजन घटाने और फिटनेस को बनाए रखने के लिए शारीरिक से ज्यादा मानसिक ताकत की जरूरत होती है. वे कहती हैं कि अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं, तो कोई भी चुनौती आपके लिए बड़ी नहीं होती. उन्होंने खुद को मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों में मजबूत किया, और यही वजह थी कि वे अपनी फिटनेस जर्नी में सफल रहीं. जोन यह भी कहती हैं कि केवल एक्सरसाइज करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सही आहार और जीवनशैली को भी अपनाना जरूरी है. उन्होंने अपने आहार को बहुत संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर रखा. उन्होंने जंक फूड और अनहेल्दी खाने से दूरी बनाई और ताजे फल, सब्जियां और प्रोटीन से भरपूर आहार को प्राथमिकता दी.

फिटनेस की दुनिया में नई पहचान

वजन घटाने और फिटनेस में कामयाबी के बाद, जोन मैकडोनाल्ड फिटनेस की दुनिया में एक जाना-माना नाम बन गईं. वे अब एक फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर जानी जाती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जोन का कहना है कि उनका यह सफर आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और धीरे-धीरे अपने लक्ष्य तक पहुंचीं.

जोन के फिटनेस टिप्स

जोन का सबसे बड़ा सुझाव यह है कि आप अपनी उम्र को कभी भी फिटनेस में बाधा न बनने दें. वे कहती हैं, “उम्र केवल एक संख्या है. अगर आप अपने मन से ठान लें कि आपको फिट रहना है, तो आप किसी भी उम्र में इसे हासिल कर सकते हैं. वे मानसिक रूप से मजबूत रहने और नियमित रूप से एक्सरसाइज करने पर जोर देती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वजन घटाने का सफर धीरे-धीरे तय किया जाए. अचानक किसी कठोर डाइट या कठिन वर्कआउट प्लान को अपनाने के बजाय, धीरे-धीरे अपने रूटीन को बदलें और अपने शरीर की आवश्यकताओं के अनुसार इसे ढालें.

नतीजा एक नई जिंदगी की शुरुआत

आज जोन मैकडोनाल्ड अपनी उम्र के बावजूद फिट और स्वस्थ हैं. उन्होंने न केवल अपना वजन कम किया, बल्कि अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी. अब उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने की जरूरत नहीं पड़ती, और सबसे बड़ी बात यह है कि वे अब दवाओं पर निर्भर नहीं हैं. उनका यह सफर हमें यह सिखाता है कि अगर इरादा पक्का हो, तो उम्र की कोई भी सीमा आपके रास्ते की रुकावट नहीं बन सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें