Weight Loss Recipe: अपने डाइट चार्ट में एड करें कुकुंबर सैलेड को, जानें विधि

Weight Loss Recipe : वजन घटाने के लिए सही आहार का चयन करना बहुत जरूरी है, कुकुंबर सैलेड (खीरे का सलाद) एक हेल्दी, हल्का और टेस्टी चॉइस है जो न केवल वजन घटाने में मदद करता है, आईए जानते है इस लेख के माध्यम से कुकुंबर सैलेड बनाने की आसान विधि के बारे में.

By Ashi Goyal | November 14, 2024 8:13 PM

Weight Loss Recipe : वजन घटाने के लिए सही आहार का चयन करना बहुत जरूरी है, कुकुंबर सैलेड (खीरे का सलाद) एक हेल्दी, हल्का और टेस्टी चॉइस है जो न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि शरीर को हाइड्रेटेड भी रखता है, अगर आप अपनी डाइट को संतुलित और पौष्टिक बनाना चाहते हैं, तो कुकुंबर सैलेड को अपने डाइट चार्ट में जरूर शामिल करें:-

– कुकुंबर सैलेड बनाने की विधि

– सामग्री

1-2 ताजे ककड़ी (खीरा)

1 टमाटर (कटा हुआ)

1/2 प्याज (कटा हुआ)

नींबू का रस (स्वाद अनुसार)

1/2 चम्मच काले नमक

1/4 चम्मच काली मिर्च

ताजे हरे धनिये की पत्तियां

1/2 चम्मच ऑलिव ऑयल

चाट मसाला

Also read : Winter Care Tips : गर्म पानी का ये 5 जगह न करें इस्तेमाल, जानिए

– विधि

सबसे पहले, ककड़ी (खीरे) को अच्छे से धोकर छील लें और फिर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

अब प्याज और टमाटर को भी बारीक काट लें.

एक बाउल में सभी कटी हुई सब्ज़ियां डालें.

अब इसमें नींबू का रस, काले नमक और काली मिर्च डालें, आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं.

अब सारे मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें.

ऊपर से ताजे हरे धनिये की पत्तियाँ डालकर गार्निश करें.

स्वाद के लिए चाट मसाला भी छिड़क सकते हैं.

Also read : Lip Care Tips: सर्दी के मौसम में केयर करें नाजुक होठों की, यहां है 5 आसान टिप्स

– सर्व करने का तरीका

कुकुंबर सैलेड को एक सर्विंग बाउल में डालकर, फ्रेश और ठंडा करके सर्व करें.

कुकुंबर सैलेड के फायदे

– वजन घटाने में मदद

कुकुंबर में बहुत कम कैलोरी होती है, इसलिए यह वजन घटाने में मदद करता है, इसमें पानी की मात्रा भी अधिक होती है, जो पेट को भरने का एहसास दिलाती है और बार-बार भूख नहीं लगने देती.

– हाइड्रेशन

ककड़ी में 95% पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और आपकी त्वचा को भी निखारता है, हाइड्रेशन से मेटाबोलिज्म भी बेहतर होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है.

Also read : Weight Loss Recipe: वजन को घटाएं ये हेल्थि ब्लैकबैरी स्मूथी के साथ, यहां है आसान विधि

– पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

कुकुंबर में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन को बेहतर बनाता है, यह कब्ज की समस्या को भी दूर करता है.

– दिल के लिए अच्छा

कुकुंबर में पोटैशियम और मैग्नीशियम होते हैं, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करते हैं और दिल की सेहत को बेहतर बनाते हैं.

Also read : Premanand Ji Maharaj Quotes: मन में होती है भारी बेचैनी, अपना लें प्रेमानंद जी के ये 10 बातें

कुकुंबर सैलेड को अपनी डाइट में शामिल करने से न केवल वजन घटाने में मदद मिलती है, बल्कि यह आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करता है, यह एक आसान, ताजगी से भरपूर और हेल्दी विकल्प है, जिसे आप अपनी दैनिक डाइट में आसानी से शामिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version