30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weight Loss Tips: खाने में मात्र दो बदलाव करके घटाया 68 किलो वजन

Weight Loss Tips: इस लेख में आपको जोस माटोज नाम के व्यक्ति ने कैसे अपने खान-पान में मात्र 2 बदलाव करके अपना 68 किलो वजन कम किया है, इस विषय में बतलाया जा रहा है, इन टिप्स को फॉलो करके आप भी अपना बढ़ा हुआ वजन कम कर सकते हैं.

Weight Loss Tips: बढ़ते वजन की समस्या से छुटकारा पाना हर कोई चाहता है, लेकिन वजन कम करने के लिए जो मेहनत करने पड़ती है, उससे कई लोग बचना चाहते हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि बढ़े वजन को कम करने के लिए बहुत ज्यादा पसीना बहाना और व्यायाम करना जरूरी हो, खाने-पीने में थोड़ा बदलाव करके भी ज्यादा वजन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इस लेख में आपको जोस माटोज नाम के व्यक्ति ने कैसे अपने खान-पान में मात्र 2 बदलाव करके अपना 68 किलो वजन कम किया है, इस विषय में बतलाया जा रहा है, इन टिप्स को फॉलो करके आप भी अपना बढ़ा हुआ वजन कम कर सकते हैं.

प्रोसेस्ड फूड खाना किया बंद

Istockphoto 953031208 612X612 1
Credit-istock

जोस माटोज ने अपना वजन घटाने के जो टिप्स साझा किये हैं, उसमें उन्होंने यह बताया है कि पहले वो अधिक मात्रा में प्रोसेस्ड फूड खाते थे. उनके खाने कि मात्रा भी बहुत अधिक थी, वो एक दिन में लगभग 3 लोग के बराबर खाना खा जाते थे.

Also read: Baby Names: आपकी छोटी राजकुमारी पर बहुत प्यारे लगेंगे फूलों से प्रभावित ये नाम

Also read: 26 साल का लड़का महाठग, डेढ़ साल में 166 करोड़ का चूना, DGGI हैरान

खाने में बढ़ाई प्रोटीन की मात्रा

Istockphoto 1296030180 612X612 1
Credit-istock

जोस माटोज का यह कहना है कि उन्होंने अपने खाने में प्रोटीन की यात्रा बढ़ा दी, जिससे उनको वजन कम करने में बहुत मदद मिली. खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने से उन्हें भूख कम लगने लगी. जोस माटोज ने जंक फूड की जगह अपने खाने में चिकन, स्टेक और मछली को शामिल किया.

वर्कआउट से मिली मदद

Istockphoto 1266590158 612X612 1
Credit-istock

वजन कम करने के लिए खाने में बदलाव करने के साथ जोस माटोज ने वर्कआउट का भी सहारा लिया, वर्कआउट कि शुरुआत जोस ने वॉकिंग से शुरू की थी, लेकिन अब वह हेवी वर्कआउट भी करते हैं.

Also read: Navratri Fashion Tips: इस नवरात्रि आपके लुक को ट्रेंडिंग बनाएंगे ये सुंदर ज्वेलरी डिजाइनस

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें