Welcome Baby Girl: किसी भी घर में जब नन्हें कदमों का आगमन होता है, तो वो अपने साथ ढेर सारी खुशियां ले कर आता है. घर में एक शिशु का जन्म लेना बहुत सौभाग्य की बात होती है. चाहे बेटे का जन्म हो या बेटी का घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. हिन्दू धर्म में बेटी के जन्म को देवी के आगमन से जोड़ा जाता है. जब किसी के घर बेटी का जन्म होता है तो यह कहा जाता है, बधाई हो आपके घर लक्ष्मी आई है. बच्चे के जन्म लेते ही परिवार वाले उसके स्वागत की तैयारियों में जुट जाते हैं. नीचे आपको कुछ ऐसे नए तरीकों का सुझाव दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी बेटी के स्वागत में कर सकते हैं.
पौराणिक तरीके
पौराणिक तरीकों में बेटी के स्वागत के समय उसके पैरों के छाप लिए जाते थे और उन्हें तिलक लगाया जाता था. आज भी ये रिवाज अपनाएं जाते हैं. इन रिवाजों के साथ और भी कई चीजें हैं जो लोग अपनी बेटी के स्वागत के लिए करते हैं, जिनके बारे में नीचे जिक्र किया गया है.
Also read: Baby Boy Name: A अक्षर से रखना है बेटे का नाम तो यहां देखें लिस्ट
Also read: Baby Names: अपनी फूल-सी बेटी का रखें फूलों से प्रभावित ये नाम
Also read: Parenting Tips: बच्चे की याददाश्त बढ़ाने में मदद करेंगी ये आदतें
गुब्बारों से सजाएं घर
आज-कल सुंदर गुब्बारों की सजावट के साथ नन्ही बेटी के स्वागत करने का तरीका काफी ट्रेंड में है. इस तरीके से आप घर को सजाने के बाद छोटी-सी परी के साथ ढेर सारी तस्वीरें ले सकते हैं, जो इस पल को यादगार बना देंगी.
बनाएं केक
आज-कल कोई भी सेलिब्रेशन बिना केक काटे अधूरा-सा लगता है, हालांकि ये केक बच्ची नहीं खा सकती है, लेकिन बाकी परिवार के सदस्य इस खुसी के मौके पर केक खा कर अपना मुंह मीठा कर सकते हैं.
Also see: पीरियड्स के पेन से रिलिफ देता है पपीता, पाचन दुरुस्त करने के साथ बढ़ाता है इम्यूनिटी
स्वागत वीडियो बनाएं
अगर आप कुछ और स्पेशल करना चाहते हैं तो बच्ची के स्वागत में एक वीडियो बना सकते हैं. जिसमें पूरे परिवार के सदस्य, बच्ची के आने पर कितने खुश हैं और उसे क्या संदेश देना चाहतें हैं, ये सारी बाते शामिल हो.