10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाक की नोक पर तिल वाले होते हैं बुद्धिमान, लेकिन बर्दाश्त नहीं करते ऐसी बातें

Mole on Nose: शरीर पर तिल होना किसी न किसी बात का संकेत जरूर देता है. आज के लेख में जानेंगे कि अगर किसी व्यक्ति की नाक पर तिल है तो उसका व्यक्तित्व कैसा होगा. इस लेख के जरिए हम जानेंगे कि नाक के बाएं हिस्से पर तिल होने का क्या महत्व है?

Mole on Nose: हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल होता है, जिसका वर्णन सामुद्रिक शास्त्र में किया गया है. सामुद्रिक शास्त्र शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर तिल के अलग-अलग महत्व के बारे में बताता है. शरीर पर तिल होना किसी न किसी बात का संकेत जरूर देता है. आज के लेख में जानेंगे कि अगर किसी व्यक्ति की नाक पर तिल है तो उसका व्यक्तित्व कैसा होगा. इस लेख के जरिए हम जानेंगे कि नाक के बाएं हिस्से पर तिल होने का क्या महत्व है? नाक के दाएं हिस्से पर तिल होने पर क्या होता है? साथ ही, नाक के आगे के हिस्से पर तिल होना क्या संकेत देता है?

नाक के बाएं हिस्से पर तिल

जिन लोगों की नाक के बाएं तरफ तिल होता है, वे कलात्मक होते हैं, उनमें कई तरह की कलाएं होती हैं. उम्र चाहे जो भी हो, वे सीखने से कभी पीछे नहीं हटते. वे हर काम में माहिर होते हैं. उन्हें तकनीकी चीजें ज्यादा पसंद होती हैं. जिन लोगों की नाक के बाएं ओर तिल होता है, अगर वे नौकरी करते हैं तो उन्हें बहुत कम उम्र में ही सम्मानजनक पद मिल जाता है और अगर वे व्यापार करते हैं तो अच्छा मुनाफा कमाते हैं. ऐसे लोग थोड़े स्वार्थी होते हैं, वे सिर्फ उन्हीं से दोस्ती करते हैं जो उनके लिए काम करते हैं.

also read: Diwali Rangoli Designs: दिवाली पर रंगोली के 4 आसान और सुंदर डिज़ाइन से अपने घर को सजाएं

Istockphoto 613691480 612X612 1
नाक पर तिल का होना

also read: Baby Girl: दीपावली पर मां लक्ष्मी से प्रेरित बेटियों के लिए यूनिक नाम

नाक के दाएं तरफ तिल

जिन लोगों की नाक के दाएं तरफ तिल होता है वे बहुत खूबसूरत होते हैं. ये लोग जितने खूबसूरत होते हैं, इनकी वाणी उतनी ही मीठी होती है. जिन महिलाओं की नाक के दाएं तरफ तिल होता है वे बहुत भाग्यशाली होती हैं. इन्हें संतान का सुख मिलता है और मायके पक्ष से भी सहयोग मिलता है. ऐसे लोग अपने पार्टनर से बहुत जुड़े होते हैं और इनका वैवाहिक जीवन बहुत खुशहाली से गुजरता है. ये लोग अपनी नौकरी में अच्छे पद पर होते हैं और व्यापार में अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

नाक की नोक पर तिल

जिन लोगों की नाक की नोक पर तिल होता है वे तब तक नहीं रुकते जब तक उन्हें अपना लक्ष्य हासिल न हो जाए. जिन लोगों की नाक की नोक पर तिल होता है वे थोड़े चालाक होते हैं. इन्हें दूसरों से काम निकलवाना अच्छे से आता है. जिन महिलाओं की नाक की नोक पर तिल होता है, वे काफी बुद्धिमान और सफल होते हैं.

Istockphoto 1369109967 612X612 1
नाक पर तिल वालों का कैसा होता है स्वभाव

also read: Baby Names: दीपावली पर गणेश जी से जुड़े यूनिक और शुभ…

नाक के बीच में तिल

जिन लोगों की नाक के बीच में तिल होता है, वे अपने काम में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करते. ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं और जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, उसमें सफलता हासिल करते हैं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें