22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके पेन पकड़ने का अंदाज क्या कहता है आपके बारे में, यहां जानें

Personality Traits: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप किस तरह से अपने पेन या फिर पेंसिल पकड़ने के तरीके से अपना स्वभाव या फिर पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं.

Personality Traits: क्या आप जानते हैं कि आपके पेन या फिर पेंसिल पकड़ने का तरीका भी आपके बारे में काफी कुछ बता सकता है. यह आपके पर्सनालिटी, स्वभाव या फिर अच्छे-बुरे सभी तरह के लक्षणों का खुलासा कर सकता है. हर व्यक्ति अलग तरीके से पेन या फिर पेंसिल पकड़ता है. लिखने का अंदाज भी बिलकुल अलग होता है. कुछ लोग अपने अंगूठे से तो कुछ लोग तर्जनी और मध्यमा से पेन पकड़ते हैं. वहीं, कुछ लोग तर्जनी और मध्यमा के बीच पेन को रखना पसंद करते हैं. उनका यह तरीका उनके बारे में काफी कुछ बता सकता है. चलिए जानते है आखिर कैसे.

तर्जनी और अंगूठे के बीच पेन रखने वाले

अगर आप पेन को अपनी तर्जनी उंगली के बीच रखते हैं तो ऐसे में आप नई चीजें, नई अवधारणाएं, जीने के नए तरीके सीखना पसंद करते हैं. आपको नए जगहों का पता लगाने में और नए एक्सपीरियंस हासिल करने में मजा आता है. आपको लोगों के साथ मेल-जोल बनाकर रखना अच्छा लगता है. आप एक रहस्यमयी किसम के व्यक्ति हो सकते हैं. कई बार अपनी भावनाओं को जाहिर करने में आपको परेशानी भी हो सकती है.

Also Read: Personality Traits: सोने के अंदाज से जानें अपना स्वभाव

अंगूठे और उंगलियों के बीच पेन पकड़ने वाले

अगर आप पेन को अंगूठे और सभी उंगलियों के बीच पकड़ना पसंद करते हैं तो ऐसे में आप किसी भी चीज को हासिल करने के लिए बिना रुके लगातार कोशिश करते रहते हैं. जिस भी चीज को आप चाहते हैं उसे हासिल किये बिना नहीं रुकते हैं. आप बिना समय बर्बाद किये किसी भी चीज को हासिल करने निकल पड़ते हैं. आप अपनी भावनाओं पर काम करते हैं चाहे आप खुश हों, दुखी हों या फिर एक्ससाइटेड हों. आप अपने आप को ऐसे लोगों के साथ रखना पसंद करते हैं जो आपको बेहतर बने में मदद करते हैं. कोई भी बात आपको आसानी से दुखी कर सकती है. आप कई बार इनसेक्योर भी फील कर सकते हैं.

तर्जनी और माध्यमा के बीच पेन पकड़ने वाले

अगर आप पेन को तर्जनी उंगली और मध्यमा के बीच पकड़ते हैं तो इससे पता चलता है कि आप सोशल लाइफ को एन्जॉय करना पसंद करते हैं. आप दूसरों के पीछे उनकी बुराई या फिर चुगली नहीं कर सकते हैं. आपको चाय या फिर कॉफ़ी पीना काफी ज्यादा पसंद हो सकता है. आपको ग्लोबल क्राइसिस, नेशनल न्यूज और इकोनमी पर बात करना अच्छा लगता है. आप जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं उसी के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते है. आप नेगेटिव थॉट्स पर अपनी एनर्जी बर्बाद करना पसंद नहीं करते हैं. आप बुरी यादों को जल्दी पीछे छोड़ देते हैं.

Also Read: Personality Traits: कैसे होते हैं 3,12,21 और 30 तारीख को जन्म लेने वाले लोग? आप भी जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें