Corona के कारण बंद हो सकती है सभी TV शोज की शूटिंग, जानें ऐसा हुआ तो क्या होगा?

what happen when all TV shows shooting may stopped due to Coronavirus भारत में भी कोरोना भयावह रूप लेते जा रहा है ऐसे में कई स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों, सिनेमाघरों समेत अन्य सार्वजनिक जगहों को बंद करवाया जा रहा हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसे बची रह सकती हैं.

By SumitKumar Verma | March 15, 2020 10:33 AM

भारत में भी कोरोना भयावह रूप लेते जा रहा है ऐसे में कई स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों, सिनेमाघरों समेत अन्य सार्वजनिक जगहों को बंद करवाया जा रहा हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसे बची रह सकती हैं. कई फिल्मों की शूटिंग टाल दी गई हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (FWICE) अपने सभी पांच लाख से ज्यादा मेंबरों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ दिनों के लिए सभी फिल्मों और टेलिविजन शो की शूटिंग बंद करने पर विचार कर रहा हैं.

फेडरेशन इसके लिए प्रोड्यूसर से बातचीत भी कर रहा है और बहुत जल्द इसपर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी, ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे एवं ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने एक पत्र लिखकर निर्माताओं से यह भी कहा है कि निर्माता उन देशों में अपनी शूटिंग ना करें जिस देश में कोरोना वायरस अपना पैर पसार चुका है.

अगर वहां शूटिंग चल रही है तो निर्माताओं से आग्रह है कि अपनी यूनिट के सदस्यों को मेडिकल परीक्षण के बाद जल्द से जल्द वहां से वापस बुला लें. फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा है कि हम अपने मेंबरों की सुरक्षा चाहते हैं.

हम निर्माताओं से आग्रह कर रहे हैं कि निर्माता कोरोना वायरस से बचाव के लिए शूटिंग लोकेशन पर एहतियाती उपाय करें और सभी शूटिंग स्थलों पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करें तथा साफ सफाई पर भी ध्यान दें.

लेकिन क्या आपने कभी सोंचा हैं कि अगर रोक दी जाएगी सभी टीवी शोज की शूटिंग तो क्या होगा?

– अगर सभी टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई तो मार्केट में नया एपीसोड नहीं आ पाएगा

– महिलाओं को बहुत दिक्कत होगी, जो सिरियल देखने की आदी हैं

– लोगों तक सिरियलों और कई टीवी शोज के जरीये कई तरह की सूचनाएं पहुंचती है, नयी सूचनाओं पर ताला लग जाएगा

– लाइव शोज की डिमांड बढ़ जाएगी

– कई सेलीब्रटी समेत सेट पर शूटिंग के दौरान काम करने वाले अन्य मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे

– सेलीब्रटियों को भी फेसबूक या यूटूब लाइव के भरोसे अपनी दुकान चलाने पड़ेगी

– टेलीकास्ट यूनिट से एक-दो मेंबर पूराने एपीसोडों का टेलिकॉस्ट करेंगे

– मजबूरी में आपको पूराने एपीसोड ही देखने पड़ेंगे

– इस तरह से चैनलों का टीआरपी भी बना रहेगा, ज्यादा नुकसान नहीं होगा

हालांकि अभी इस पर विचार हो ही रहा हैं. अगर कोरोना का कहर कुछ दिन और जारी रहा तब ही यह स्थिति आ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version