अगर गलती से निगल लिया च्यूइंग गम, तो क्या होता है उसका?
Fun Fact: छोटे बच्चे अक्सर च्यूइंग गम खाते समय उसे निगल लेते हैं. लेकिन, क्या निगला हुआ च्युइंगम पेट के अंदर आंतों में चिपका हुआ रह जाता है? चलिए जानते हैं आखिर क्या है सच्चाई.
What Happens When You Swallow Chewing Gum: च्यूइंग गम खाना शायद ही किसी को पसंद न हो. हम अक्सर अपने फ्री टाइम में या फिर ट्रेवल करते समय च्युइंग गम खाना पसंद करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हम च्युइंग गम खाते रहते हैं और गलती से वह हमारे पेट में चला जाता है. ऐसे में हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या यह पेट में चिपका रहता है? अगर आपके दिमाग में भी इस तरह का कोई सवाल आता है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सवाल के जवाब आपको मिल जाएंगे.
एक्सपर्ट्स से जानें क्या है सच
च्युइंग गम को लेकर कई तरह की बातें हमेशा से चली आती रहीं है. कोई कहता है कि अगर हम इसे निगल लें तो यह हमारे आंतों में चिपका रह जाता है वहीं, कोई कहता है कि यह हमारे पेट से निकल जाता है. लेकिन आखिर सच क्या है? चलिए एक्सपर्ट्स से जानते हैं.
पेट में नहीं चिपका रहता च्युइंग गम
अगर आपको लगता है कि निगला हुआ च्युइंग गम आपके पेट में चिपका हुआ रहता है तो ऐसे में आप पूरी तरह से गलत हैं. चलिए जानते हैं आखिर सच क्या है.
आसानी से हो जाता है हजम
च्युइंग गम में कई तरह के स्वीटनर्स, फ्लेवरिंग एजेंट्स, सॉफ्टनर और प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है जिस वजह से यह आसानी से हजम हो जाते है.
कैसे बनता है च्युइंग गम?
अगर आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि आखिर च्युइंग गम बनता कैसे है तो बता दें इसे बनाने में जिस बेस का इस्तेमाल किया जाता है वह सिंथेटिक पॉलीमर और रबर जैसे तत्वों से बना हुआ होता है. इसलिए यह हजम नहीं होता है. इसका यह कतई मतलब नहीं कि यह आपके पेट में चिपका रह गया है.
क्या होता है पेट में जाने के बाद
जैसे ही च्युइंग गम स्मॉल इंटेस्टाइन के अंदर जाती है वैसे ही उसमें जो भी हजम होने वाली चीजें हैं वह हजम कर ली जाती है. इसके बाद वह बाकी सभी चीजों की तरह मल के रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है.
कितने दिनों का लगता है समय
पेट के अंदर जाने से लेकर मल के रूप में बाहर आने तक के प्रोसेस को पूरा होने में करीबन 7 दिन तक का समय लग सकता है.