18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में फैला HMPV Virus क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

HMPV Virus Symptoms: कोविड-19 जैसे लक्षणों वाले HMPV वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है. जिनकी इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है उनके लिए यह वायरस बहुत ही खतरनाक साबित है.

HMPV Virus Symptoms and Precautions: कोविड-19 से दुनिया उबरी ही रही थी कि एक और खतरनाक वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. चीन में एक बार फिर एक नए वायरस के प्रकोप का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से दुनिया भर में लोगों की परेशानी बढ़ रही है. चीन में फैल रहे इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वायरस तेजी से बड़े-बुजुर्गों और बच्चों में फैल रहा है.

चीन में फैल रहे  HMPV वायरस फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर रहा है. माना जा रहा है कि इस वायरस में कोविड-19 जैसे भी लक्षण दिख सकते हैं. जिसको लेकर डॉक्टर अपनी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि HMPV क्या है और इसके लक्षण और बचाव के तरीके क्या हैं?

यह भी पढ़ें- चीन में नये वायरस से दहशत में लोग! अस्पताल का वीडियो देखकर डर जाएंगे आप भी

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV क्या है?

‘डाउन टू अर्थ’ के मुताबिक, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV की खोज साल 2001 में हुई थी. जो कि हर आयु वर्ग के लोगों की निचली और ऊपरी सांस संबंधी बीमारी की वजह बन सकती है. लेकिन यह वायरस छोटे बच्चे और जिनकी इम्यूनिटी सिस्टम अच्छी नहीं है उनके लिए यह ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV के लक्षण

  • यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV सर्दियों के समय में होने वाले संक्रमण के लक्षणों के समान है.
  • HMPV वायरस की वजह से लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
  • संक्रमित होने के 3-6 दिन बाद इस वायरस का असर दिखता है.

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV से बचाव के उपाय

  • HMPV वायरस से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोएं.
  • हाथ धुले बिना मुंह और नाक छूने से बचें.
  • अगर आपके पास कोई छींक रहा है तो मुंह ढककर रखें.
  • संक्रमण में आए लोगों से दूरी बनाकर रखें.
  • बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर निकलें.
  • संक्रमित लोगों के बर्तन में खाने से बचें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें