White Hair Home Remedies: सफेद बालों को इन घरेलू नुस्खों से करें काला

White Hair Home Remedies: सफेद बालों को काला करना है तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आसानी से आप नेचुरल तरीके से फिर से बालों को ब्लैक कर सकेंगे...

By Shweta Pandey | April 7, 2024 6:12 PM
an image

White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना आज के समय में आमबात है. छोटी उम्र में भी बाल सफेद होने की समस्या बनी हुई है. कभी एक उम्र के बाद बाल सफेद हुआ करता था लेकिन अब तो बच्चों के भी बाल सफेद होने लगे हैं. इसका मुख्य वजह खराब लाइफस्टाइल है. लोग खुद का ख्याल नहीं रख पा रहे हैं जिसका सीधा असर उनके हेल्द पर देखने को मिल रहा है. खराब खानपान के कारण कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं. अगर आप भी अपने सफेद बाल से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से नेचुरल तरीके से ब्लैक कर सकते हैं….

आंवला और मेथी पाउडर

सफेद बाल को नेचुरल तरीके से ब्लैक करना है तो आंवला और मेथी का दाना अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच मेथी पाउडर और आंवलाका पाउडर एक बर्तन में मिक्स कर लेना है. इसमें 4 बड़े चम्मच में जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लेना है. इस पेस्ट को रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह अपने पूरे स्कैल्स पर इसी लगाएं और फिर बालों को पानी से धो लें. यह प्रक्रिया आपको पूरे एक महीने तक हर्बल शैम्पू के साथ-साथ करना होगा. आपको इसका असर कुछ ही सप्ताह में देखने को मिल जाएगा.

बादाम का तेल और नींबू का रस

सफेद बाल को काला करना है तो बादाम का तेल और नींबू का रस मिलकार अपन स्कैल्प पर लगाएं. इसे कम से कम आधे घंटे तक ऐसी ही छोड़ दें. दरअसल बादाम के तेल में विटामिन ई पाया जाता है. जो सफेद बालों को आसानी से ब्लैक कर देता है.

Also Read: तेज गर्मी से न हों परेशान, इन ड्रिंक्स से बुझाएं अपनी प्यास

करी पत्ता और सरसों का तेल

सफेद बाल से निजात चाहिए तो करी पत्ता और एक कप सरसों के तेल में अच्छी तरह से पका लें. जब यह ठंडा हो जाए तो एक बोतल में छान लें और हर सप्ताह अपने बालों में इससे मालिश करें. ऐसा करने से बाल काला हो जाएगा. बता दें करी पत्ता में विटामिन बी पाया जाता है. जो बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता है. अगर किसी के बाल सफेद हो रहे हैं तो आज से ही करी पत्ता और तेल लगना शुरू कर दें.

Also Read: गर्मियों के मौसम में चाहिए खूबसूरत त्वचा, मुल्तानी मिट्टी के ये फेस पैक हो सकते हैं आप के लिए फायदेमंद

प्याज का रस

सफेद बाल को काला करना आज के समय में थोड़ा मुश्किल काम जरूर हैं लेकिन नामुकिन नहीं है. अगर आप भी अपने सफेद बालों को काला करने की चाह रखती हैं तो एक चम्मच प्याज के रस में नींब का रस बी मिला लें और उसमें ऑलिव ऑयल भी मिला लें. हर सप्ताह बाल धोने से पहले इसे अपने स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से मसाज करें. फिर एक घंटे के बाद बालों को पीनी से धो लें. कुछ ही दिनों में आपके सफेद बाल फिर से नेचुरल तरीके से काले होने लगेंगे.

Also Read:  चेहरे से हर तरह की समस्या को दूर कर देगा यह एक फल, जानें खाने का सही तरीका

Exit mobile version