जीवन में क्या है बड़े भाई-बहन का महत्व? जानें
अगर आपके जीवन में बड़ा भाई या बहन है तो ऐसे में आप खुद को बहुत ही भाग्यशाली समझ सकते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि लाइफ में बड़े भाई बहन होने का फायदा क्या है?
जिंदगी में सच्चे रिश्तों की एक उदाहरण है भाई-बहन का प्यार. इस रिश्ते में प्यार और तकरार दोनों बराबरी की होती है. अगर आपके पास कोई बड़ा भाई या बहन है तो बहुत खुशनसीब है आप क्योंकि आपके पास कोई ऐसा है जो आपका दोस्त भी है और आपको सही गलत समझाने वाला भी. आईए जाने कुछ ऐसे क्वालिटीज़ के बारे जो हमें अपने बड़े भाई- बहन से सीखनी चाहिए.
ज़िम्मेदारी
हमने अक्सर यह देखा होगा की किसी भी परिवार में बड़े बच्चे छोटों की तुलना मे अधिक ज़िम्मेदार होते हैं. वो अक्सर अपने सारे काम समय से पहले करने में यकीन रखते है. वो समय से पेहले बड़े और समझदार हो जाते है और अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियो को निभाते हैं.
सामाजिकता
बड़े भाई-बहन हमेशा बहुत सामाजिक होते है, मानो जैसे वो मां के गर्भ से ही सामाजिकता सीख कर आये हो और वो यह हुनर हमें सिखाने क़े लिये अपने साथ हर जगह लेकर जाते है. वे हमें सिखाते है की कैसे हमें लोगों के साथ नरमी से पेश आना चाहिए.
साझेदारी
आपने यह तो ज़रुर सुना होगा कि किसी भी ची़ज को शेयर करने से प्यार बढ़ता है. दूसरे शब्दों में कहें तो चीजों को शेयर करना प्रेम व्यक्त करने का एक ज़रिया है. तभी तो भाई-बहन अपने छोटों के साथ अपने कपड़े भी शेयर करते हैं और अपना यह गुण हमें भी सिखाते है.
रचनात्मकता
बड़े भाई-बहन अपने छोटों को नयी- नयी कलाओं और गतिविधियों से अवगत भी कराते हैं और उनका हौसला भी बढ़ाते है. ऐसा होने की वजह से वे अपनी छुपी हुई रचनात्मकता को पहचान पाते है और उसे निखारने में लग जाते हैं.