23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nail Shape Personality Trait: महिलाओं के नाखून देखकर जानें उनकी पर्सनालिटी और स्वभाव

What Your Nails Says About You, Nail Shape Personality Trait: नाखून सिर्फ उंगलियों की सुंदरता नहीं बयां करते बल्कि स्‍त्री का व्‍यक्तित्‍व भी बयां करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्त्रियों के नाखून को देखकर उनकी पर्सनालिटी और स्वभाव के बारे में क्या जान सकते हैं

लाल रंग के नाखून

यदि किसी स्त्री के नाखून लाल हो, वह स्त्री शारीरिक रूप से स्वस्थ्य, सौन्दर्यवान, धनवान व भाग्यवान मानी जाती है. ये अपने सास-श्वसुर की सेवा करने वाली होती है तथा इनका वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है.

सामान्य लाल रंग के नाखून

यदि किसी स्त्री के नाखून सामान्य लाल रंग के तथा सुन्दर हो, वह स्त्री भौतिक जगत के तमाम सुखों का भोग करने वाली होती है. ऐसी स्त्रियों के पति उच्चकोटि के व्यावसायी या राजनेता होते है. ये अधिक शिक्षित होने के कारण स्‍वयं भी उच्च पद को प्राप्त कर लेती है.

चौड़े व वर्गाकार नाखून

जिन स्त्रियों के नाखून चौड़े एवं हलके वर्गाकार होते हैं, वह स्त्रियां साफ दिल की होती हैं. कभी किसी का दिल नहीं दुखातीं. प्रेम की बारिश करती हैं.

लंबे और पत्‍ले नाखून

यदि किसी महिला के नाखून लंबे और पतले हैं तो वह कमजोर दिल की होती हैं. साथ ही बीमार ज्‍यादा रहती है. उन्‍हें खुद पर कभी भरोसा नहीं रहता.

लंबे नाखून

यदि किसी महिला के नाखून चौड़े व लंबे हैं तो वह महिला गंभीर स्‍वभाव की होती है. हमेशा प्‍लानिंग के साथ काम करती है. अपने क्षेत्र में सफलताएं प्राप्‍त करती हैं.

जरूरत से ज्‍यादा छोटे नाखून

यदि किसी के नाखून जरूरत से ज्‍यादा छोटे हैं, तो ऐसी महिलाएं बहुत जल्‍दी किसी की बातों में आ जाती हैं. लेकिन हां ये महिलाएं अपने पति पर हावी रहने की कोशिश हमेंशा करती रहती हैं.

जिन लोगों के नाखून चौकोर हों

जिन लोगों के नाखून चौकोर होते हैं, ऐसे लोग दिल के बड़े कमज़ोर होते हैं. ज़रा सी भी परेशानी से ऐसे लोग घबरा जाते हैं. इन्हें अपनी ज़िंदगी में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं चाहिए होता है. हां, ये मेहनती बहुत होते हैं और अपना हर काम बड़ी लगन से करते हैं.

जिन लोगों के नाखून सफेद हों

जिन लोगों के नाखून का रंग सफ़ेद होता है, ऐसे लोग जन्म से ही अमीर, उदार मन के, दृढ़ निश्चयी और मेहनती होते हैं. ऐसे लोग सबके साथ घुल-मिल जाते हैं और हर काम आसानी से कर लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें