13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉट्सएप प्रेमी से मिलने 300 किमी का सफर, मुलाकात के बाद प्रेमिका ने पीट लिया ‘माथा’

आज के जमाने में सोशल मीडिया का अधिकांश लोग इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर ही कई प्रेम कहानियां भी शुरू हो जाती है. कई मामलों में अजीब स्थिति भी बन जाती है. ऐसी ही एक घटना कानपुर से सामने आई है. जहां एक लड़की ने ‘वॉट्सएप प्रेमी’ से शादी की जिद करते हुए 300 किलोमीटर का सफर किया. जब लड़की के घर पहुंची तो लड़का नाबालिग निकला. इसके बाद लड़की ने लड़के के भाई से शादी करने की जिद कर बैठी. एलएलबी कर रही लड़की अल्पसंख्यक समुदाय जबकि, उसका कथित नाबालिग प्रेमी हिंदू समुदाय का है. सबीना शाहजहांपुर की रहने वाली है, उसके पिता इंजीनियर हैं. सबीना के मुताबिक पिता ने मां की मौत के बाद दूसरी शादी की. सौतेली मां उसके साथ बुरा सलूक करती है. उसकी दोस्ती कानपुर के परौली गांव के रहने वाले अमित से वॉट्सएप पर हुई थी. दोनों के बीच काफी बातचीत भी होती थी. इसी बीच सबीना शाहजहांपुर से 300 किलोमीटर का सफर तय करके कानपुर के परौली गांव स्थित लड़के के घर पहुंच गई. लड़की ने कई किलोमीटर पैदल सफर भी किया.

आज के जमाने में सोशल मीडिया का अधिकांश लोग इस्तेमाल करते हैं. जबकि, सोशल मीडिया पर ही कई प्रेम कहानियां भी शुरू हो जाती हैं. कई मामलों में अजीब स्थिति भी बनती है. ऐसी ही एक घटना कानपुर से सामने आई है. जहां एक लड़की ने ‘वॉट्सएप प्रेमी’ से शादी की जिद करते हुए 300 किलोमीटर का सफर तय किया. लड़की लड़के के घर पहुंची तो वो नाबालिग निकला. इसके बाद लड़की लड़के के भाई से शादी करने की जिद कर बैठी. एलएलबी कर रही लड़की अल्पसंख्यक समुदाय और उसका कथित नाबालिग प्रेमी हिंदू समुदाय का है.

Also Read: Health Tips : क्यों आते है नींद हराम करने वाले खर्राटे, जानें कारण और घरेलू उपचार, सांस अटकने समेत हो सकती है ये गंभीर समस्याएं
वॉट्सएप पर दोस्ती के बाद प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबीना शाहजहांपुर की रहने वाली है, उसके पिता इंजीनियर हैं. सबीना के मुताबिक पिता ने मां की मौत के बाद दूसरी शादी की. सौतेली मां उसके साथ बुरा सलूक करती है. उसकी दोस्ती कानपुर के परौली गांव के अमित से वॉट्सएप पर हुई थी. दोनों में काफी बातचीत भी होती थी. इसी बीच सबीना शाहजहांपुर से 300 किमी का सफर तय कर कानपुर के परौली गांव में लड़के के घर पहुंची. लड़की ने कई किमी पैदल सफर भी किया.

बड़े भाई से शादी कराने की जिद

बताया जाता है कि परौली गांव पहुंचने के बाद सबीना (24) को अमित ने पांच साल छोटे होने की बात बताई. इसके बाद सबीना अमित के बड़े भाई से शादी की जिद करते हुए उसके घर के बाहर डेरा डाल दिया. आसपास के लोगों ने उसे काफी समझाया. बावजूद सबीना शादी की जिद पर अड़ी है. उसका कहना है कि ‘अमित के घरवालों ने बताया कि वो उससे छोटा है. इस स्थिति में अमित के बड़े भाई से मेरी शादी की जाए. वो शाहजहांपुर नहीं लौटना चाहती है.’

Also Read: वर्क फ्रॉम होम करते समय रखें इन बातों का ध्यान तो नहीं होगी कोई परेशानी
लड़की का वापस लौटने से इंकार 

अमित के घरवालों के मुताबिक ‘दोनों की दोस्ती वॉट्सएप पर हुई थी. हालांकि, अमित ने शादी को लेकर कभी भी किसी तरह की कोई भी बात नहीं की थी. लड़की ने शुरू में अपना नाम रिया बताया था. बाद में उसका सही नाम पता चला.’ अमित के घरवाले सबीना को वापस शाहजहांपुर जाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, सबीना ने वापस लौटने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. दूसरी तरफ सबीना के घरवालों ने भी उसे कानपुर से वापस घर लाने से इंकार कर दिया है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें