World Pest Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड पेस्ट डे? जानें महत्व और इतिहास

World Pest Day: हर साल 6 जून को विश्व कीट दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन, आखिर ऐसा किया क्यों जाता है? चलिए जानते हैं इसका इतिहास और महत्व.

By Saurabh Poddar | June 6, 2024 10:11 AM

World Pest Day: हर साल 6 जून को दुनियाभर में वर्ल्ड पेस्ट डे या फिर विश्व कीट दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसे हम पेस्ट अवेयरनेस डे के नाम से भी जाना जाता है. यह खास दिन सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि पेड़ और पौधों की लाइफ क्वालिटी को वैसे का वैसा बनाये रखने के लिए पेस्ट मैनेजमेंट और इसकी वजह से होने वाले फायदों के बारे में लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने के लिए डेडिकेट किया गया है. इस दिन जिन भी प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाता है उनमें दुनियाभर के एक्सपर्ट्स अपने विचार शेयर करते हैं. तो चलिए इस खास दिन के बारे में सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

क्या है पेस्ट?

पेस्ट या फिर कहें कीट तो यह हम इंसानों के साथ ही हमारे खाने-पीने वाली चीजों के लिए भी हानिकारक साबित होता है. ये जो पेस्ट होते हैं वे कई तरह के होते हैं जो इंसानों के साथ ही खाने के लिए उपजाए जाने वाले फसलों के लिए भी काफी खतरनाक साबित होते हैं. आपको यह बात जानकर काफी हैरानी हो सकती है कि कई ऐसे पेस्ट भी होते हैं जो जानवरों, कपड़ों और आपके घरों को भी नुकसान पंहुचा सकते हैं.

Also Read: Health Tips: ब्रेड खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, सेहत को नहीं होगा नुकसान

Also Read: Health Tips: सेहत के लिए दुश्मन हैं मैदा से बनी चीजें, होते हैं ये 5 नुकसान!

Also Read: Health Tips: प्याज खाने के 6 अद्भुत फायदे

वर्ल्ड पेस्ट डे का इतिहास

वर्ल्ड पेस्ट डे का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. इसे पहली बार 6 जून साल 2017 में मनाया गया था. चाइनीज पेस्ट कंट्रोल एसोसिएशन इस खास दिन के पूर्वगामी थे. इस दिन को एशियाई और ओशिनिया पेस्ट मैनेजमेंट यूनियन, नेशनल पेस्ट मैनेजमेंट यूनियन और यूरोपियन पेस्ट मैनेजमेंट यूनियंस द्वारा को-स्पोंसर किया गया था.

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड पेस्ट डे

वर्ल्ड पेस्ट डे या फिर विश्व कीट दिवस मनाये जाने के पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि लोगों की सेहत को कीटों और पतंगों की वजह से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक किया जा सके.

Also Read: Healthy diet: डाजेशन से परेशान हैं तो ये वाली रोटी ट्राई करें, जल्द दिखेगा फायदा

Next Article

Exit mobile version