Valentine’s Day 2024: दुनिया में पहली बार कब मनाया गया था वैलेंटाइन डे, जानें कहानी

Valentine's Day 2024: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. रोज डे के साथ शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक को लेकर प्रेमी युगल में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 14 फरवरी को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. दुनिया में पहली बार कब मनाया गया था वैलेंटाइन डे.

By Shweta Pandey | January 29, 2024 12:00 PM

Valentine’s Day 2024: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. इस महीने में लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. रोज डे के साथ शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक को लेकर प्रेमी युगल में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 7 फरवरी 2024 से वैलेंटाइन वीक शुरू होने जा रहा है और 14 फरवरी को खत्म हो जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 14 फरवरी को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं विस्तार से.

क्यों 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे मनाया जाता है?

दरअसल वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम के राजा क्लॉडियस के समय से हुई. ऐसा कहा जाता है कि राजा क्लॉडियस की धारणा को गलत साबित करने के लिए संत वैलेंटाइन ने कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां करायी. इसे बात से राजा नाराज हो गए और 14 फरवरी 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया. संत वैलेंटाइन की मृत्यु के बाद हर साल उनके बलिदान को याद करने के लिए 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Also Read: PHOTOS: ये हैं रोजाना खाली पेट पपीता खाने के 5 फायदे
क्या है वैलेंटाइन डे की कहानी

ऐसा कहा जाता है कि फांसी से पहले संत वैलेंटाइन ने जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को अपनी आंख दान में दे दी थी. इसके साथ ही उन्होंने जैकोबस को एक पत्र भी लिखा था जिसमें लिखा था यह ‘तुम्हारा वेलेंटाइन’.

Also Read: कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine’s Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट
पहली बार कब मना गया था वैलेंटाइन डे

दरअसल दुनिया में पहली बार 496 में वैलेंटाइन डे मनाया गया था. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था. तभी से लेकर आज के समय में रोम समेत दुनिया भर में हर साल 14 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है. इतना ही नहीं इस दिन रोम के कई शहरों में सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाता है. जिसमें कपल्स की शादी करायी जाती है.

Also Read: Valentine’s Day Gifts: जानिए वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?

Next Article

Exit mobile version