Gold: दुनिया के किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना, टॉप 5 में शामिल होने से भारत पिछड़ा 

Gold: आइए जानते है किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना है.

By Aman Kumar Pandey | September 25, 2024 2:27 PM

Gold: हाल ही में भारत और चीन के केंद्रीय बैंकों ने अपने सोने के भंडार में काफी बढ़ोतरी की है, जिससे सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है. सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में माना जाता है, यही कारण है कि कई देशों ने अपने यहां बड़ी मात्रा में सोना जमा किया है. अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार है, जिसमें 8,133 टन सोना शामिल है. यह किसी भी अन्य देश से कहीं अधिक है. वहीं, यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के पास 3,353 टन सोना है.

इसे भी पढ़ें: EPFO पेंशन योजना में बड़े बदलाव की तैयारी, कर्मचारियों को मिल सकता है पेंशन फंड में PF राशि बदलने का विकल्प

सोने के भंडार के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर इटली है, जहां के केंद्रीय बैंक के पास 2,452 टन सोना है. चौथे नंबर पर फ्रांस है, जिसके पास 2,437 टन सोना जमा है. इसके बाद रूस का नाम आता है, जिसके पास 2,335 टन सोना है. रूस ने हाल ही में दूसरे देशों में रखे अपने सोने के भंडार को अपने देश में लाने का काम किया, खासकर यूक्रेन पर हमले से पहले. सूची में छठे स्थान पर चीन है, जिसके पास 2,264 टन सोना है. चीन ने हाल के वर्षों में अपने सोने के भंडार में तेजी से वृद्धि की है और यह दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाला देश है.

इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह

स्विट्जरलैंड, जो यूरोप के एक छोटे से देश के रूप में जाना जाता है, के पास 1,040 टन सोना है. इसके बाद जापान है, जिसके पास 847 टन का गोल्ड रिजर्व है, हालांकि हाल के महीनों में इसका भंडार एक टन कम हुआ है. भारत इस सूची में नौवें स्थान पर है, और चीन के बाद सोने की सबसे अधिक खपत भारत में होती है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारत के आम लोगों के पास लगभग 25,000 टन सोना है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. लेकिन सरकारी खजाने में केवल 840 टन सोना जमा है. हाल के महीनों में, भारत ने भी अपने गोल्ड रिजर्व में वृद्धि की है. भारत के बाद नीदरलैंड (612 टन), तुर्की (585 टन), ताइवान (422 टन), पुर्तगाल (383 टन), पोलैंड (377 टन), उजबेकिस्तान (365 टन), सऊदी अरब (323 टन) और यूके (310 टन) का नाम आता है.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: अगले 72 घंटे 15 राज्यों में भयंकर बारिश और तूफान का अलर्ट, देखें IMD अपडेट

Next Article

Exit mobile version