Loading election data...

White Animal in Dreams: सफेद प्राणी आते हैं सपने में तो जागने वाली आपकी किस्मत, मिल सकता है शुभ फल

रात को सोते दौरान अक्सर हमें कई तरह के सपने आते हैं. इसमें हमें अलग-अलग चीजें दिखाई देती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने हमें भविष्य को लेकर कई तरह के इशारे देते हैं. इससे आपने वाले जीवन में शुभ व अशुभ होने का संकेत मिलता है. आज हम बात कर रहे हैं सपने में सफेद जीवों के दिखने की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2021 7:48 PM

रात को सोते दौरान अक्सर हमें कई तरह के सपने आते हैं. इसमें हमें अलग-अलग चीजें दिखाई देती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने हमें भविष्य को लेकर कई तरह के इशारे देते हैं. इससे आपने वाले जीवन में शुभ व अशुभ होने का संकेत मिलता है. आज हम बात कर रहे हैं सपने में सफेद जीवों के दिखने की. हमको कई बार सपने में कुछ ऐसी चीजें दिखती हैं जिनको स्वपन्न शास्त शास्त्र में शुभ माना जाता है वहीं कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिनका देखा जाना बहुत अच्छा नहीं माना जाता है.

1) सफेद शेर

सपने में शेर को देखने का अर्थ है कि आपको अपने शत्रुओं पर आसानी से विजय और कोर्ट कचहरी में भी विजयी मिलने वाली है और सफेद शेर को देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में सुख शांति आएगी, कार्य क्षेत्र में उन्नती करेंगे। यह आपके जीवन में सकारात्मकता लाएगा.

White animal in dreams: सफेद प्राणी आते हैं सपने में तो जागने वाली आपकी किस्मत, मिल सकता है शुभ फल 6

2) सफेद घोड़ा देखना

स्वप्न विज्ञान के अनुसार जो भी व्यक्ति सपने में सफेद घोड़ा दिखता है तो यह इसकी ओर इशारा करता है कि उसको निश्चित ही राज प्राप्ति के संकेत उसको मिल जाएंगे. यह बहुत ही शुभ, सकारात्मक और उन्नत किस्म का सपना आपने देखा है. जिस भी जातक ने यह सपना देखा है उसको राज पद की प्राप्ति होगी.

White animal in dreams: सफेद प्राणी आते हैं सपने में तो जागने वाली आपकी किस्मत, मिल सकता है शुभ फल 7

3) सफेद नाग

अगर आपको सपने में यदि सफेद नाग नजर आ जाए तो समझ जाएं कि आपकी किस्मत जल्द ही चमकने वाली है. ऐसे लोगों को भगवान शिव का खास आशीर्वाद मिलता है.

White animal in dreams: सफेद प्राणी आते हैं सपने में तो जागने वाली आपकी किस्मत, मिल सकता है शुभ फल 8

4) सफेद हाथी

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद हाथी देखना बहुत शुभ माना जाता है. सफेद हाथी देवराज इंद्र का वाहन ऐरावत है और ऐसा माना जाता है कि सपने में सफेद हाथी को देखना यह दर्शाता है कि व्यक्ति का राजयोग शुरू होने वाला है.

White animal in dreams: सफेद प्राणी आते हैं सपने में तो जागने वाली आपकी किस्मत, मिल सकता है शुभ फल 9

5) सफेद मोर देखना

भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय मोर खुशी व संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. वहीं सपने में मोर पर बैठे शनिदेव का दिखना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

White animal in dreams: सफेद प्राणी आते हैं सपने में तो जागने वाली आपकी किस्मत, मिल सकता है शुभ फल 10

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version