Lucky Girls: भाग्यशाली लड़कियों की क्या होती है पहचान, सामुद्रिक शास्त्र से जानिए…

कहते हैं कि कुछ व्यक्ति इतने भाग्यशाली होते हैं जो खुद तो खुशहाल जीवन जीते हैं साथ ही अपने आस-पास का माहौल भी खुशनुमा बन जाता है. आइए जानते हैं कौन होती हैं भाग्यशाली लड़कियां...?

By Bimla Kumari | January 2, 2023 1:54 PM

Samudrik Shastra: कहते हैं कि कुछ लोग अच्छी किस्मत के साथ ही पैदा होते हैं. ऐसे लोग जहां जाते हैं वहां खुशहाली आ जाती है. आपने भी जरूर सुना होगा कि किसी व्यक्ति की शादी के बाद उसकी तकदीर बदल जाती है या किसी बच्चे के जन्म के बाद उसका घर सुख-समृद्धि से भर जाता है. कहते हैं कि कुछ व्यक्ति इतने भाग्यशाली होते हैं जो खुद तो खुशहाल जीवन जीते हैं साथ ही अपने आस-पास का माहौल भी खुशनुमा बन जाता है. आइए जानते हैं कौन होती हैं भाग्यशाली लड़कियां…?

शुभ चिन्ह

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों के पैर के तलवे में शंख, कमल या चक्र का चिह्न होता है. वे बेहद ही भाग्यशाली होती है, ऐसी लड़कियां जीवन में खूब तरक्की करती हैं. जिनके पैर का अंगूठा चौड़ा और गोलाई के साथ लालिमा लिए हुए होता है ऐसी लड़कियां खुद से ज्यादा दूसरों के लिए भाग्यशाली या किस्मत वाली होती हैं.

तिल

जिन लड़कियों के शरीर के बाएं हिस्से में अधिक तिल होते हैं ऐसी लड़कियां परिवार के साथ अपने पति के लिए भी भाग्यशाली होती है. ये अपने ससुराल के लिए भी बेहद लकी साबित होती हैं. इनके परिवार में हमेशा सुक-समृद्धि आती है.

Also Read: आपकी पर्सनालिटी के राज भी खोलते हैं तिल, आप भी जान सकते हैं ‘उनका’ स्वभाव
चौड़ा माथा

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का माथा चौड़ा होता है उनकी किस्मत अच्छी होती है. यदि किसी महिला का माथा तीन अंगुल से चौड़ा और चंद्रमा के आकार का हो तो ऐसी लड़कियां बेहद धन और संपत्ति में वृद्धि लाती हैं. ये जिस घर में जाती हैं वहां धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती.

लंबी उंगलियां

माना जाता है कि जिन लड़कियों की उंगलियां काफी लंबी और सुंदर होती हैं वे अपने पति के लिए बेहद लकी साबित होती हैं. ऐसे लड़कियों के पति शादी के बाद अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं. साथ ही नौकरी और व्यापार में तरक्की होती जाती है.

लकी राशियां

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन लड़कियों का जन्म धनु, कर्क, मीन और वृष राशि में होता है वे बेहद ही भाग्यशाली होती हैं. इन्हें कम ही प्रयासों में अच्छी खासी सफलता मिलती है. इस राशि की लड़कियां अपनी मेहनत से किसी भी काम कोहासिल कर लेती हैं.

Next Article

Exit mobile version