24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalit Modi First Wife: सुष्मिता सेन से पहले ललित मोदी ने मां की सहेली से की थी पहली शादी, जानें

Lalit Modi Story: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन ललित मोदी की जिंदगी में सुष्मिता सेन पहली महिला नहीं हैं. ललित मोदी को अपनी मां की दोस्त मीनल से प्यार हो गया था, जिनके साथ वह विदेश में पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि, मीनल को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उन्होंने ललित का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

Lalit Modi Love Life: ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते का जब से इजहार किया है, लोग उनके लव लाइफ को लेकर ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन ललित मोदी की जिंदगी में सुष्मिता सेन पहली महिला नहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो ललित मोदी को अपनी मां की दोस्त मीनल से प्यार हो गया था, जिनके साथ वह विदेश में पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि, मीनल को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए उन्होंने ललित का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

नौ साल बड़ी महिला से पहली शादी

ललित मोदी से शादी करने से पहले मीनल मोदी ने सऊदी अरब बेस्ड बिजनेसमैन जैक सगरानी (Jack Sagrani) के साथ शादी की थी. जब मीनल प्रेग्नेंट थीं, तब जैक को एक घोटाले का आरोपी ठहराते हुए जेल की सजा हुई थी और कई महीनों तक वह सऊदी अरब की जेल में बंद रहे. प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के दौरान मीनल अकेली थीं. अकेलेपन से जूझ रहीं मीनल को ललित मोदी ने सहारा दिया. इसके बाद जैक से नाता तोड़ने के बाद मीनल दिल्ली आ गईं. मीनल की ललित की मां से अच्छी दोस्ती थी, ऐसे में वह अक्सर ललित के घर आया करती थीं. फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और आखिरकार उन्होंने शादी करने का फैसला किया.

Also Read: Lalit Modi Life History: कंट्रोवर्सी किंग बिजनेसमैन ललित मोदी को कितना जानते हैं आप? समाज के परिवार के खिलाफ जाकर की शादी

ललित मोदी और मीनल की शादी के लिए उनका परिवार राजी नहीं था. लेकिन ललित मोदी नहीं माने, उन्होंने परिवार और समाज की परवाह किये बिना अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया. उन्होंने मीनल से 17 अक्तूबर, 1991 को शादी की थी. मीनल मोदी की जैक से एक बेटी है, जिसका नाम करीमा है. वहीं, ललित और मीनल के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम आलिया मोदी और बेटे का नाम रुचिर मोदी है. ललित मोदी ने करीमा को भी अपनाया. उन्होंने करीमा की शादी गौरव बर्मन से करायी. गौरव डाबर ग्रुप के मालिक विवेक बर्मन और मोनिका बर्मन के बेटे हैं.

शादी की सालगिरह पर लिखा था मार्मिक पोस्ट

ललित मोदी ने 10 दिसंबर 2018 को अपनी पत्नी मीनल मोदी के निधन की जानकारी साझा की थी. मीनल को कैंसर था. वह काफी समय तक इस बीमारी से लड़ी थीं. हालांकि, उनके निधन की वजह से ललित टूट गए थे. ललित ने साल 2020 में शादी की सालगिरह पर एक कोलाज शेयर किया था और तस्वीर को कैप्शन दिया- ठीक 30 साल पहले हमने शादी की थी. उसे किसी भी चीज से ज्यादा मिस करता हूं. मेरे पास बस हमारी खूबसूरत यादें हैं. R.I.P #minalmodi लव यू फॉरएवर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें