Eye Twitching: ज्योतिष शास्त्र में आंखों के फड़कने को अक्सर अप्शगुन माना जाता है. ये संकेत भविष्य की भविष्यवाणी कर सकता है या बदलाव का संकेत दे देता है. एक वैज्ञानिक शैली जिसे ‘निमिथ शास्त्र’ कहा जाता है या शकुन का अध्ययन भारतीय ज्योतिष विद्या का हिस्सा माना जाता है.
भारतीय संस्कृति में आंखों का फड़कना एक महत्वपूर्ण शगुन माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि बायीं और दायीं आंखों के फड़कने के अलग-अलग मायने होते हैं. महिलाओं के लिए बायीं आंख का फड़कना सौभाग्य माना जाता है, जबकि दायीं आंख का फड़कना शुभ नहीं माना जाता है. वहीं, पुरुषों के मामले में यह ठीक उल्टा है. माना जाता है कि पुरूषों के बाईं आंख का फड़फड़ना अशुभ माना जाता है, जबकि दाईं आंख का फड़फड़ाना बेहद शुभ माना जाता है.
पुरूषों के दाईं आंख फड़फड़ाने का अर्थ होता है कि उनका लंबे समय से संजोया हुआ सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. हालांकि, एक आदमी के लिए बायीं आंख फड़कने का मतलब दुर्भाग्य या अपशकुन हो सकता है. यहां तक कि वह मुसीबत में भी पड़ सकता है. एक आदमी को अक्सर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है अगर उसकी बाईं आंख फड़कने लगे तो.
Also Read: 32 दांत वाले होते हैं भाग्यशाली, जानें 28, 29, 30 और 31 दांत वाले लोगों की खासियत
स्त्री की बायीं आंख फड़कने से उसका जीवन सुख-शांति से भर जाता है. उसके लिए भाग्य का अप्रत्याशित संयोग हो सकता है. हालांकि, दाहिनी आंख का फड़कना खराब स्वास्थ्य का संकेत हो सकता है.
कभी-कभी लोगों के दोनों आंखें एक साथ फड़कने लगती है. ऐसे में एक साथ दोनों आंखे फड़कने लगें तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति की किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात होने वाली है. दोनों आंख फड़कने का संकेत महिला और पुरुष दोनों के लिए एक समान संकेत होते हैं.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आंखों का फड़कना मांसपेशियों में परेशानी की वजह से हो सकता है. माना जाता है कि यदि व्यक्ति की नींद पूरी ना हो तो ऐसे में दिमाग में कुछ टेंशन हो या अधिक थकान हो, ऐसे में अधिक समय तक लैपटॉप-कंप्यूटर पर काम किया हो तो भी आंखों के फड़कने की परेशानी होती है.
Also Read: किस दिन पैदा हुए हैं आप, दिन के हिसाब से जानें अपना व्यक्तित्व!
आंखों के लगातार फड़फड़ाने को रोकने के कुछ प्रचलित घरेलू उपाय भी हैं. जैसे पलक झपकाने से आंख का फड़फड़ाना बंद हो सकता है. इसके अलावा पलकों को 30 सेकेण्ड्स तक झपकाएं, अपनी आंखों को अर्ध-खुली अवस्था में लायें, यदि समस्या बनी हुई है तो आंख की हल्की मसाज करें और कोशिश करें नींद पूरी ले सकें.