11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Cheque पर लाल या हरे रंग के पेन से लिखा तो पड़ जाएंगे मुसीबत में, जानिए वजह

शिक्षा नीति में यह नियम है कि छात्र केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें. शिक्षक लाल रंग, प्रधानाचार्य हरे रंग और ऊपरी स्तर के अधिकारी आधिकारिक तौर पर काली स्याही का इस्तेमाल करें. जानें लिखने के लिए कौन किस रंग की स्याही का इस्तेमाल कर सकता है.

Who can use Red Green Blue or Black ink Pens: हमें सरकारी कागजात में लाल स्याही (Red ink in bank Cheque) का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए? हरे, नीले या काली स्याही वाले पेन का उपयोग कौन कर सकता है? ऐसे कई सवाल दिमाग में आते हैं और इनका तार्किक जवाब भी है. मान लीजिए कि आपको बैंक से पैसा जमा करने या निकालने के लिए निकासी पर्ची (Withdrawl Slip) या बैंक में चेक (Bank Cheque) जमा करना है. अगर अनजाने में आप उसे लाल पेन (Red Pen) से भर देते हैं या फिर उस पर लाल स्याही लग जाती है, तो क्या होगा?

इस वजह से रिजेक्ट हो जायेगा बैंक का चेक

इससे आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. बैंक का अफसर उस चेक या फॉर्म को रिजेक्ट कर देगा. आपको वापस भेज देगा. इससे न सिर्फ आपका वक्त जाया होगा बल्कि चेक की लीफ भी बर्बाद हो जाएगी. इसीलिए बैंकर बताते हैं कि चेक या निकासी पर्चीं को केवल नीली स्याही (Fill cheque with blue ink) से भरना चाहिए. इस पर लाल या हरी स्याही का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है. क्या ऐसा कोई कानून या नियम है कि फॉर्म भरने या स्कूल की कॉपी में लिखने के लिए सिर्फ नीले पेन का इस्तेमाल करना चाहिए? आगे पढ़ें…

टीचर कॉपी चेक करने के लिए कौन से रंग की स्याही का इस्तेमाल करते हैं ?

सरकारी स्कूल में टीचर कॉपी चेक करने के लिए केवल Red Ink का इस्तेमाल करते हैं. नोटबुक में अगर कोई गलती या सुधार को मार्क करते हैं तो केवल लाल पेन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन छात्रों को केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है. हालांकि स्कूल के प्राचार्य को अगर कुछ दोबारा जांचना हो तो उनकी मार्किंग और नोटिंग हरी स्याही (School Principal writes with Green Ink) से होती है. वहीं स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी लिखने के लिए काली स्याही का इस्तेमाल करते हैं. आप सोच रहे होंगे, ऐसा क्यों?

शिक्षा नीति में क्या है नियम

शिक्षा नीति में यह नियम है कि छात्र केवल नीली स्याही का इस्तेमाल करें. शिक्षक लाल रंग, प्रधानाचार्य हरे रंग और ऊपरी स्तर के अधिकारी आधिकारिक तौर पर काली स्याही का इस्तेमाल करें. कुछ ऐसी व्यवस्था बाकी जगहों पर भी लागू है. बैंक में फॉर्म भरने के बाद वह लिपिक या उच्च स्तर के अधिकारियों के पास वेरिफिकेशन के लिए जाता है, जिस पर उन्हें ठीक करने या मार्क करने की जरूरत होती है. जब नीली स्याही से भरा हुआ फॉर्म अगले स्तर पर पहुंच जाता है, तो उसे लाल स्याही से चिह्नित कर दिया जाएगा. भरे हुए विवरण और सुधार के बीच अंतर करना आसान होगा. इस भेद को बनाए रखने के लिए हमें नीली स्याही का उपयोग करने के लिए कहा जाता है जबकि बैंक अफसर लाल स्याही का इस्तेमाल करते हैं.

अब हरी स्याही वाले पेन का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

राजपत्रित अधिकारी हरी स्याही का उपयोग करते हैं.

Also Read: Post Box का रंग लाल ही क्यों होता है? क्या पूरी दुनिया में कॉमन है कलर-जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें