15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RUM की बोतल पर क्यों रहता है ये अनोखा निशान, आइए जानते हैं इसका क्या है मतलब

कई बार आपके भी दिमाग में यह ख्याल आया होगा कि आखिर क्यों शराब की बोतल पर तीन एक्स का निशान लिखा होता है. आइए जानें की शराब या रम की बोतल में ट्रिपल एक्स का साइन क्यों रहता है.

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है ये सभी जानते हैं, बावजूद इसके लोग शराब पीने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अगर आप भी शराब पीना पसंद करती हैं तो आपने शराब की बोतल पर लिखा तीन एक्स का निशान शब्द तो देखा ही होगा.कई बार आपके भी दिमाग में यह ख्याल आया होगा कि आखिर क्यों शराब की बोतल पर तीन एक्स का निशान लिखा होता है. आइए जानें की शराब या रम की बोतल में ट्रिपल एक्स का साइन क्यों रहता है.

RUM को कहा जाता था रेग्यूलर यूज्ड मेडिसिन

कहा जाता है कि पुराने ज़माने में RUM को रेग्यूलर यूज्ड मेडिसिन (Regular Used Medicine) के तौर पर इस्तेमाल की मान्यता थी. डॉक्टर भी मरीज़ों को दवा के तौर पर RUM पीने का सुझाव देते थे. इस दौरान डॉक्टर अपनी पर्ची पर RUM के साथ तीन एक्स का निशान लिखा करते थे. मतलब मरीज़ को बोतल की कैप से रम की एक निश्चित मात्रा 30 दिन तक दवा के तौर पर लेनी होती थी. रोमन में तीन एक्स का निशान का मतलब 30 होता है. डॉक्टरों की यही मार्किंग बाद में बोतलों पर भी इस्तेमाल होने लगी.

ठंडे इलाके में रहने वाले लोग ज्यादा पीते है RUM

RUM ठंडे इलाके में रहने वाले लोग ज्यादा पीते है.वहीं ठंड के दिनों में यह सबकी पहली पसंद होती हैं.वहीं बता दें कि RUM के दो प्रकार होते है.एक वाइट रम और दूसरा डार्क रम.व्हाइट रम का इस्तेमाल कॉकटेल्स ड्रिंक बनाने के लिए किया जाता है.ज्यादातर लोग डार्क रम पीना पसंद करते हैं.

रम की तीव्रता की होती है ऐसे जांच

RUM की तीव्रता जांचने के लिए सरकार रम को बारूद के मिश्रण के साथ डालकर जलाने की कोशिश की जाती थी. ऐसे में अगर आग लग जाती है तो माना जाता था कि इसमें अल्कोहल की मात्रा 57 प्रतिशत या उससे अधिक है.वही अगर आग नहीं लगती है तो उसे कम तीव्रता की RUM माना जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें