23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मियों में टाइट जींस क्यों नहीं पहननी चाहिए, जानें इसके नुकसान

हम सभी रोज जींस पहनते हैं, यह कहना गलत नहीं होगा कि जींस हमारे पूरे लुक को बदल देती है. इसलिए बाजार में जींस की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. आजकल स्किनी फिट जींस का फैशन काफी चलन में है. इसे आप टाइट जींस भी कह सकते हैं.

हम सभी रोज जींस पहनते हैं, यह कहना गलत नहीं होगा कि जींस हमारे पूरे लुक को बदल देती है. इसलिए बाजार में जींस की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. आजकल स्किनी फिट जींस का फैशन काफी चलन में है. इसे आप टाइट जींस भी कह सकते हैं. क्या आप भी रोज टाइट जींस पहनती हैं? क्या आप जानते हैं कि इसकी वजह से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं? खासतौर पर गर्मी के मौसम में इन समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. आज इस लेख में हम आपको गर्मियों में टाइट जींस पहनने के नुकसान बताएंगे.

कपड़ों का फैब्रिक बहुत मायने रखता है क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है. मौसम के हिसाब से कपड़े पहने जाते हैं. गर्मियों में टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे न सिर्फ सांस लेने में दिक्कत होती है बल्कि त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. अगर आप गर्मियों में जींस पहनते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें. इससे थाई के आसपास रैशेज की समस्या हो सकती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टाइट जींस में हवा सर्कुलेट नहीं होती, जिससे पसीना आने लगता है. पसीने की वजह से रैशेज हो जाते हैं. इसलिए कहा जाता है कि गर्मियों में स्किनी जींस की जगह ओपन पैंट पहननी चाहिए.

फोड़े हो सकते हैं

टाइट जींस पहने हुए अच्छे लगते हैं. इसलिए ज्यादातर लड़कियां अपने वार्डरोब में स्किन फिट जींस का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं. गर्मी के मौसम में टाइट जींस पहनने से बचें. इससे थाई क्षेत्र के आसपास के रोम छिद्रों का संक्रमण हो सकता है, जिससे फोड़े हो सकते हैं. थाई पर फोड़ा होना बेहद दर्दनाक होता है. इसके चलते आपको कई दिनों तक घर पर ही रहना पड़ सकता है. फोड़े आसानी से ठीक नहीं होते, खासकर गर्मी के मौसम में.

खुजली की समस्या

अगर आपको फिटेड जींस पहनना पसंद है, तो कोशिश करें कि उन्हें लंबे समय तक न पहनें. जींस का फैब्रिक काफी मोटा होता है. इससे त्वचा तक हवा नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में अगर पसीना नहीं पोंछा जाए तो खुजली की समस्या हो सकती है.

ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत पैदा करता है

अगर आप स्किनी जींस पहनने के शौकीन हैं तो गर्मियों में इसे पहनने से बचें क्योंकि टाइट जींस ब्लड सर्कुलेशन में समस्या पैदा कर सकती है. इसकी वजह से थाई के आसपास का क्षेत्र सूज सकता है. इसलिए कोशिश करें कि गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े या बैगी जींस कैरी करें.

पेट में दर्द

हम सभी जानते हैं कि टाइट चीजें पहनने से दर्द होता है. कपड़े हों या फिर ब्रेसलेट आदि. इसलिए अगर आप लंबे समय तक लगातार टाइट जींस पहनती हैं तो इससे पेट में दर्द हो सकता है. यहां तक कि कई बार टाइट जींस की वजह से पेट पर निशान पड़ जाते हैं, जो पसीने की वजह से इंफेक्शन में बदल सकते हैं. इसलिए खासकर गर्मी के मौसम में इन जींस को पहनने से बचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें