Julian Assange ने की शादी, जेल में शादी का जोड़ा पहने पहुंचीं दुल्‍हन, कौन है वह वकील जिसके संग हुई शादी

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे (50) और दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुई उनकी दोस्त स्टेला मोरिस (38) के दो बेटे (चार वर्षीय गैब्रियल और दो वर्षीय मैक्स) हैं. शादी का जोड़ा पहने मोरिस अपने बेटों और असांजे के पिता रिचर्ड के साथ जेल पहुंचीं. इस दौरान वह बहुत हीं खूबसूरत लग रहीं थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 7:09 PM

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे याद हैं आपको. जी हां…उनके जिंदगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो दक्षिण पूर्व लंदन की बेलमार्श जेल में बुधवार को उन्होंने अपनी वकील मंगेतर से शादी कर ली है. गोपनीय दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने के आरोपों पर अमेरिका में प्रत्यर्पित किये जाने के विरूद्ध अपनी कानूनी लड़ाई के तहत वह सलाखों के पीछे हैं यानी जेल में बंद हैं.

स्टेला मोरिस से असांजे ने की शादी

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे (50) और दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुई उनकी दोस्त स्टेला मोरिस (38) के दो बेटे (चार वर्षीय गैब्रियल और दो वर्षीय मैक्स) हैं. शादी का जोड़ा पहने मोरिस अपने बेटों और असांजे के पिता रिचर्ड के साथ जेल पहुंचीं. इस दौरान वह बहुत हीं खूबसूरत लग रहीं थीं.

आज मेरी शादी का दिन : मोरिस

मोरिस ने कड़े जेल नियमों के तहत हुए छोटे कार्यक्रम से पहले गार्जियन में लिखा कि आज मेरी शादी का दिन है. मैं अपने जीवन के प्यार के साथ शादी रचाने जा रही हूं. आगे उन्होंने कहा कि हमारे दो बेटों के पिता मेरे पति एक शानदार व्यक्ति, बुद्धिमान एवं मजाकिया हैं. उनमें सही और गलत की गहरी समझ है और वह साहसी प्रकाशक के तौर पर अपने काम के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं.

शादी का उपहार क्‍या

खबरों की मानें तो यह दंपत्ति शादी का खर्च स्वयं उठाएगा और उसने अपने समर्थकों से शादी का उपहार देने के बजाय असांजे के वास्ते दान करने का आह्वान किया ताकि असांजे को मुक्त कराया जा सके.

गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का आरोप

आपको बता दें कि खोजी पत्रकारिता के लिए मशहूर विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटेन पुलिस ने गिरफ्तार किया था. असांजे को लंदन में इक्वाडोर के दूतावास से हिरासत में लिया गया था. मालूम हो कि असांजे ने 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था. असांजे ने स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचने के लिए इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली थी. बाद में स्वीडन ने असांजे पर से सेक्स अपराध से जुड़ा मामला हटा दिया.

Next Article

Exit mobile version