Winter Clothes Care: सर्दियों में ठंड से राहत दिलाने का काम ऊनी और गर्म कपड़े करते हैं. अक्सर यह महंगे मिलते हैं. अगर इन कपड़ों का खास ख्याल नहीं किया जाता है तो इनका रंग फीका पड़ जाता है और देखने में पुराने लगने लगते हैं. अन्य कपड़ों की तुलना में ठंड के कपड़ों को खास तरीके से धुलना और रखना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऊनी और गर्म कपड़ों की हिफाजत किस तरीके से कर सकते हैं. जिससे इन कपड़ों की चमक बरकरार रहे.
Also Read: Hair Care Tips: शरीर में इन विटामिन्स की होगी कमी तो झड़ते रहेंगे बाल, जानें बचाव के तरीके
Also Read: Winter Superfoods: ठंड में ब्लोअर और हीटर की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस डाइट में शामिल करें ये सब्जियां
ऊनी कपड़ों की इस तरह करें धुलाई
ऊनी कपड़ों को साफ करने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि गर्म पानी से धुलने पर ये कपड़े बेरंग होने के साथ जल्दी ही खराब हो जाते हैं. इसके अलावा, लगातार गर्म पानी से धुलने पर इनमें सिकुड़न आ जाती है. इन कपड़ों को कभी भी वाशिंग मशीन से धुलाई नहीं की जानी चाहिए. लेकिन गुनगुने पानी में भिगोकर इन कपड़ों को धुल सकते हैं.
लिक्विड डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
ऊनी और गर्म कपड़ों को धुलने के लिए हमेशा लिक्विड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमें पाया जाने वाला केमिकल बहुत ही सॉफ्ट होता है और कपड़ों के लिए ठीक होता है. वहीं इन कपड़ों की धुलाई करते समय सॉफ्ट ब्रश का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
दाग को इस तरह करें साफ
अगर ऊनी कपड़ों पर किसी चीज का दाग लग गया है तो गुनगुने पानी में एक ढक्कन सफेद सिरका मिला दें. इसके बाद कपड़े को 10 मिनट तक पानी में भिगोकर धुल लें.
नमी वाली जगह पर न रखें कपड़े
ऊनी कपड़ों को कभी भी नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए. अगर आप काफी समय बाद इन कपड़ों को आलमारी से निकाल रहे हैं तो कुछ समय के लिए इसे धूप में फैला दें.
इस तरह करें प्रेस
ऊनी कपड़े अन्य कपड़ों की तरह प्रेस नहीं किए जाते हैं. गर्म कपड़ों को प्रेस करने के लिए इनके ऊपर दुपट्टा या अखबार का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से इन कपड़ों की बनावट ठीक बनी रहती है और गर्माहट भी बरकरार रहती है.
Also Read: Winter Care Tips: फटी एड़ियों की जल्द भरेंगी दरारें, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे