Winter Dry Skin Treatment : सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के आसान और असरदार घरेलू उपाय

Winter Dry Skin Treatment : सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जानें आसान और असरदार घरेलू उपाय.

By Shinki Singh | January 18, 2025 2:21 PM
an image

Winter Dry Skin Treatment : सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या बढ़ जाती है.स्किन रुखी और बेजान हो जाती है. चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है. ऐसे में आपके चेहरे को विशेष ध्यान रखने की जरुरत है ताकि सर्दियों में भी आपका निखार बना रहे. इसके लिए आपको बाजार से महंगे महंगे स्किनकेयर खरीदने की कोई जरुरत नहीं है. घरेलू नुस्खों से भी आप अपने चेहरे का ग्लो बनाये रख सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में आप अपने त्वचा को ड्राई होने से रोक सकते हैं और हाइड्रेट भी रख सकते हैं.

एलोवेरा जेल

सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल और विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो आपके चेहरे को हाइड्रेट करते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में विटामिन ई मिलाकर रात में सोने से पहले लगा लें. फिर सुबह गुनगुने पानी से मुंह धो ले. पहले दिन से ही आपको अपने चेहरे में ग्लो दिखने लगेगा.

Also Read : Benefits of 15 days Without Makeup : 15 दिन तक रहें मेकअप से दूर,फिर देंखे आपकी स्किन में क्या होंगे बदलाव

दही

दही में एन्टीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड रुखापन पैदा करने वाले जीवाणुओं को खत्म करती है. यह रूखी त्वचा में नमी लाने के लिए एक बेहतर उपाय है. इसके लिए ताजा दही चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें. फिर इसे चेहरे पर मालिश करके धो लें.

नारियल तेल

नारियल का तेल त्वचा पर मालिश करने और लगाने से रूखापन दूर होता है. सर्दियों में आप इसे मॉइस्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे भी कम हो जातें है.

शहद

शहद खाने में जितना फायदेमंद होता है उतना ही स्किनकेयर में भी इसका उपयोग किया जाता है. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की नमी बनी रहती है और ड्राई स्किन वालो के लिए के लिए यह बहुत फायदेमंद है. इसे आप केले के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपके एक बेबी की तरह सॉफ्ट स्किन मिलेगा और त्वचा की ड्राइनेस भी गायब हो जाएगी.

Also Read : Dark Circle Remedies : डार्क सर्कल्स को कहें अलविदा, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

मलाई

ताजा मलाई के इस्तेमाल करने से रूखी और बेजान त्वचा भी खिल उठती है. इसके लिए आप दूध पर जमी मलाई से चेहरे पर 2 मिनट के लिए मालिश करे. फिर गुनगुनने पानी से चेहरे को धो लें.

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Exit mobile version