23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दियों में स्टाइल का नया ट्विस्ट, ये 5 आउटफिट्स आपको बनाएंगे फैशन आइकन

Winter Fashion Tips : इस सर्दी, आप इन फैशनेबल और गर्म आउटफिट्स के साथ सर्दियों में भी अपने स्टाइल को बरकरार रख सकती हैं.

Winter Fashion Tips : सर्दी का मौसम आते ही स्वेटर, जैकेट, मफलर और कार्डिगन जैसे कपड़े आम हो जाते हैं. हालांकि, सर्दी के मौसम में कई बार फैशन के स्टाइल को दबा दिया जाता है क्योंकि अक्सर फर कोट्स के नीचे सुंदर और स्टाइलिश कपड़े दिखाई नहीं देते. लेकिन इस सर्दी आप फैशन के साथ-साथ आराम और गर्मी दोनों का आनंद ले सकती हैं. इस सीजन में पार्टी, पिकनिक में आकर्षण का केंद्र बनने के लिए इन पांच फैशनेबल विंटर ड्रेसेस को अपना सकती हैं.

ऊनी बुना हुआ मिनी पोशाक

इस सर्दी में ऊन से बुने हुए स्वेटर के बजाय ऊन से बुने हुए मिनी ड्रेस का चुनाव करें. यह ड्रेस पूरी तरह से स्टाइलिश होती है और आपको सर्दी में भी गर्म रखती है. हल्के या गहरे रंगों की ये मिनी ड्रेसें पहनने में बेहद आरामदायक होती हैं. एक विपरीत रंग का ट्रेंच कोट और एंकल बूट्स के साथ आप अपनी लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं.

मिडी पोशाक

जो लोग मिनी ड्रेस पहनने में सहज नहीं हैं वे ऊनी मिडी ड्रेस को अपना सकते हैं. यह ड्रेस न केवल आरामदायक होती है बल्कि सर्दियों की शाम के लिए बिल्कुल उपयुक्त होती है. कमर के चारों ओर बेल्ट और एक लंबा फेल्ट कोट पहनकर इस लुक को पूरा किया जा सकता है. यह ड्रेस आपको न केवल स्टाइलिश बनाएगी, बल्कि गर्म भी रखेगी.

Also read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

ऊंची गर्दन वाली शीतकालीन पोशाक

हाई नेक स्वेटर या टॉप सर्दियों के लिए परफेक्ट होते हैं. आप इस लुक को साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं या फिर इसे डेनिम या मिडी स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. इसके ऊपर एक हैंड-कट जैकेट या डिजाइनर मफलर आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकता है. यह पोशाक न केवल फैशनेबल है, बल्कि आपको सर्दी से भी बचाती है.

राफेल मिडी

झालरदार राफेल मिडी ड्रेस पार्टी में पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. बाजार में अब ऊनी राफेल ड्रेस उपलब्ध हैं. जो आपको एक स्टाइलिश और गर्म लुक देती हैं. इस ड्रेस के साथ घुटनों तक ऊंचे जूते पहनें, जो आपके आउटफिट को परफेक्ट तरीके से कंप्लीट करेंगे.

also read : सस्टेनेबल फैशन का बढ़ता चलन,जानें यह ट्रेंड पर्यावरण के लिए कैसे है फायदेमंद

धारीदार बॉडीकॉन

सर्दियों में भी स्ट्राइप्ड बॉडीकॉन ड्रेस का ट्रेंड कायम है. अब आप सूत के बजाय ऊनी धारीदार बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं. इन दिनों अनुदैर्ध्य और विकर्ण धारीदार ऊनी कपड़ों की डिमांड बहुत बढ़ गई है.यह ड्रेस डिनर डेट्स और शाम की सैर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो आपको न केवल फैशनेबल बनाएगी बल्कि आरामदायक भी रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें