19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Indoor Plant Care Tips : सर्दियों में हरे-भरे रहेंगे आपके पौधे, बस अपनायें यह ट्रिक्स

Winter Indoor Plant Care Tips : सर्दियों में अपने इनडोर पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए इन आसान टिप्स को अपनाएं.

Winter Indoor Plant Care Tips :: सर्दियों के मौसम में इनडोर पौधों की देखभाल काफी चैलेंजिग हो जाती है.क्योंकि ठंड, कम धूप और बदलती आर्द्रता पौधों के विकास पर असर डालती है. ऐसे में इन पौधों की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है. यदि आप इन पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखना चाहते हैं तो सर्दियों में कुछ आसान और प्रभावी तरीकों का पालन करना जरूरी हो जाता है. इससे पौधों की सेहत बनी रहेगी बल्कि वे ठंडे मौसम में भी वह हरे-भरे दिखेंगे.

पौधों में देना चाहिये सही तरीकें से पानी

सर्दियों में इनडोर पौधे धीमी गति से बढ़ते हैं इसलिए इनको पानी की आवश्यकता कम होती है. ठंड और कम धूप के कारण मिट्टी में पानी देर से सूखता है.जिससे जड़ों में सड़न हो सकती है. नियमित अंतराल पर हल्का पानी दें लेकिन ज्यादा पानी देने से बचें.

पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था

सर्दियों में सूरज की रोशनी कम होती है जिससे पौधों को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता.मनी प्लांट, एलोवेरा और स्पाइडर प्लांट जैसे पौधों को सीधी धूप की आवश्यकता होती है. इन्हें दक्षिण दिशा वाली खिड़कियों के पास रखें जहां अधिक सूरज की रोशनी आती है.

Also Read : Best Winter Flowering Plant Gerbera: सर्दियों में बेस्ट फ्लावरिंग प्लांट है जरबेरा, जानें इसकी खासियतें और देखभाल के तरीके

तापमान में उतार-चढ़ाव से बचाव

इनडोर पौधे आमतौर पर 15 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच सबसे अच्छे से बढ़ते हैं. रात के समय तापमान में उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए पौधों को ऐसे स्थान पर रखें जहां तापमान स्थिर हो और कोई सीधी ठंडी या गर्मी न हो.

सर्दियों में खाद देने से बचें

सर्दियों में पौधों का विकास धीमा होता है इसलिए उन्हें ज्यादा पोषक तत्वों की आवश्यकता नहीं होती. इस समय उर्वरक देने से मिट्टी में अतिरिक्त पोषक तत्व जमा हो सकते हैं जो जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.इन आसान और प्रभावी टिप्स का पालन करके आप अपने इनडोर पौधों को सर्दियों में भी ताजगी और सुंदरता बनाए रख सकते हैं.

Also Read : क्या आप जानते हैं पीपल के पत्ते को उबालकर पीने से मिलते हैं ये फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें