Winter Tips: ठंड में कपड़ों को आसानी से सुखाने का ये है 5 असरदार जुगाड़, जानें

Winter Tips: अगर आपको भी ठंड के दिनों में कपड़े सुखाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो परेशान न हों, कुछ देसी और विदेशी जुगाड़ हैं.

By Shashank Baranwal | December 31, 2024 9:24 PM
an image

Winter Tips: सर्दियों के मौसम में बड़ी परेशानियों में से एक कपड़ा धोना है. इन दिनों कपड़ा धुलना तो मुश्किल होता ही है अगर धुल भी लें तो सबसे ज्यादा दिक्कत उसे सुखाने में होती है, क्योंकि कड़ाके की ठंड में हफ्ते-हफ्ते धूप नहीं निकलती है. अगर कपड़े समय पर नहीं सूखते हैं तो उसमें सीलन के कारण बदबू आने लगती है. ऐसे में अगर आपको भी ठंड के दिनों में कपड़े सुखाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो परेशान न हों, कुछ देसी और विदेशी जुगाड़ हैं, जिनके जरिए आप बड़ी आसानी से बिना धूप खुले कपड़े सुखा सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये जुगाड़ क्या है.

यह भी पढ़ें- Winter Care Tips: सर्दियों में टोपी पहनकर सो रहें है तो हो जाएं सावधान, घेर लेंगी ये गंभीर बीमारियां

Also Read: Winter Clothes Care: ठंड में ऊनी कपड़ों की ऐसे करें देखभाल, सालों-साल बनें रहेंगे नया

खिड़की वाले कमरे में फैलाएं धुला हुआ कपड़ा

सर्दियों में कपड़े को धुलकर खिड़की वाले कमरे में सुखाने के लिए फैलाना चाहिए. खिड़की वाले कमरे में हवा आती रहती है, जिसके कारण कपड़ा आसानी से सूख जाता है. हवा लगने से गीले कपड़ों से बदबू चली जाती है.

कपड़ों को तौलिए में लपेटे

अगर आपने कम कपड़े धुले हैं तो उसे सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको धुले हुए कपड़ों को तौलिए में रखकर रोल कर के लपेटना होगा. इससे कपड़ों में बचे हुए पानी आसानी से निकल जाते हैं. जिससे कपड़े आसानी से सूख जाते हैं.

हीटर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में कपड़े सुखाने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिस जगह आप कपड़े सुखाने के लिए डाले हैं वहां हीटर जला सकते हैं. इसके अलावा कपड़े को उस कमरे में फैलाएं, जिस कमरे में हीटर लगा हुआ है.

Winter Tips से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

हैंगर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में कपड़े जल्दी सुखाने के लिए हैंगर में टांगना चाहिए. इसके लिए आपको धुले हुए कपड़े को हैंगर में टांगकर रस्सी या रेलिंग पर डाल दें. इससे कपड़े में मौजूद पानी जल्दी से निकल जाता है. जिसके कारण कपड़े आसानी से सूख जाते हैं.

हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

जिस तरह गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह गीले कपड़ों को सुखाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कपड़ों को आसानी से सुखाने में मदद करता है.

Also Read: Winter Tips: ठंड में बिस्तर को रखें इस तरह गर्म, अपनाएं ये आसान तरीके

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version