23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Tips: गर्म कपड़े और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू, तो ऐसे करें दूर

Winter Tips: बक्सों में रखे ऊनी कपड़ों के साथ रजाई और कंबल से भी अजीब सी दुर्गंध आने लगती है. बाहर से ड्राई क्लीनिंग महंगी पड़ सकती है, ऐसे में बिना खर्च किए आप घर पर ऐसे दुर्गंध को दूर कर सकते हैं.

Winter Tips: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े, रजाई और कंबल बाहर निकाल लेते हैं. सर्दियां शुरू होते ही लोग रजाई और कंबल बाहर निकाल लेते हैं. बक्सों में रखे ऊनी कपड़ों के साथ रजाई और कंबल से भी अजीब सी दुर्गंध आने लगती है. ऊनी कपड़ों को तो धो सकते हैं लेकिन भारी कंबल या रजाई को घर पर धोना आसान काम नहीं है. ऐसे में बदबूदार रजाई और कंबल से खुद को ढकने का मन नहीं करता, लेकिन खुद को ठंड से बचाने के लिए ढकना भी जरूरी है.

दुर्गंध को दूर करने के लिए रजाई या कंबल को तेज धूप में रखना चाहिए, लेकिन सर्दियों में तेज धूप भी कम ही निकलते हैं. बाहर से ड्राई क्लीनिंग महंगी पड़ सकती है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ तरकीबें अपनाकर बिना पैसे खर्च किए कंबल और रजाई की बदबू को दूर किया जा सकता है.

Istockphoto 1127265574 612X612 1
Winter tips: गर्म कपड़े और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू, तो ऐसे करें दूर 3

बेकिंग सोडा

रजाई और कंबल को ढकने के लिए सबसे पहले उसकी धूल हटाएं धूल हटाने के लिए रजाई या कंबल को किसी मोटे डंडे से पीटें. फिर वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. अब कंबल या रजाई से बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा छिड़कें. कुछ घंटों बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ करें. बदबू दूर हो जाएगी.

कपूर से दूर हो जाएगी बदबू

रजाई या कंबल की बदबू दूर करने के लिए कपूर की मदद लें. सबसे पहले रजाई या कंबल पर कवर लगाए. थोड़ा कपूर पीसकर कवर के अंदर डाल दें. कुछ देर बाद रजाई और कंबल से बदबू की जगह कपूर की खुशबू आने लगेगी.

सफेद सिरका

सफेद सिरका रजाई और कंबल से आने वाली बदबू को दूर कर सकता है. एक स्प्रे बोतल में सिरका भरें. रजाई या कंबल को फैलाएं और सिरका स्प्रे करें. कंबल को कुछ देर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। कुछ देर में बदबू पूरी तरह से गायब हो जाएगी.

Istockphoto 1190328871 612X612 1
Winter tips: गर्म कपड़े और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू, तो ऐसे करें दूर 4

गुलाब जल

गुलाब जल न केवल त्वचा के लिए फायदेमंद है बल्कि यह कंबल या रजाई की बदबू से भी छुटकारा दिला सकता है. कंबल या रजाई को फैलाएं और चारों तरफ गुलाब जल छिड़कें. कुछ देर तक पंखा चलाकर इसे सूखने दें. दुर्गंध गायब हो जाएगी और गुलाब जैसी खुशबू आने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें