Winter Tips: बिना रूम हीटर के अपने कमरे को ऐसे रखें गर्म, ये है आसान तरीका

Winter Tips: आप बिना रूम हीटर की मदद से अपने कमरे को गर्म कर सकते हैं. इन तरीकों से कमरे को गर्म करने पर बिजली की ज्यादा खपत नहीं होगी और न ही आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

By Bimla Kumari | November 19, 2024 12:52 PM

Winter Tips: सर्दी के मौसम में रूम हीटर की बिक्री काफी बढ़ जाती है. लोग अपने घरों के कमरों को गर्म रखने के लिए बड़े पैमाने पर बाजार से रूम हीटर खरीदते हैं. हालांकि, रूम हीटर थोड़ा महंगा उपकरण है. इसी वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना रूम हीटर की मदद से अपने कमरे को गर्म कर सकते हैं. इन तरीकों से कमरे को गर्म करने पर बिजली की ज्यादा खपत नहीं होगी और न ही आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

फर्श पर कार्पेट बिछाएं

सर्दी के मौसम में आपको अपने कमरे के फर्श पर कार्पेट बिछाकर रखना चाहिए. कमरे का फर्श काफी ठंडा होता है, इसलिए उस पर पैर रखने से ठंडक का एहसास होता है. ऐसे में आप फर्श पर गलीचे बिछा सकते हैं. फर्श पर कार्पेट बिछाने से भी कमरा गर्म रहता है.

Winter tips: बिना रूम हीटर के अपने कमरे को ऐसे रखें गर्म, ये है आसान तरीका 3

also read: Death Dream Meaning: सपने में खुद की मौत या परिवार के सदस्य की मृत्यु…

पर्दे लगाए रखें

अगर आप सर्दियों के मौसम में अपने कमरे को गर्म रखना चाहते हैं तो आपको खिड़कियों और दरवाजों पर मोटे पर्दे लगाने चाहिए. ऐसा करने के बाद खिड़कियों और दरवाजों से ठंडी हवा अंदर नहीं आएगी. ऐसा करने से कमरे के अंदर गर्माहट बनी रहेगी.

रूम हीटिंग कैंडल

कमरे में गर्माहट बनाए रखने के लिए आप मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको मार्केट में आसानी से रूम हीटिंग कैंडल मिल जाएंगी.

Winter tips: बिना रूम हीटर के अपने कमरे को ऐसे रखें गर्म, ये है आसान तरीका 4

also read: Weight Loss Tips : केवल हेल्थि डाइट से करें कुछ ही…

गर्म बेडशीट

आपको सर्दियों के मौसम में अपने कमरे में सामान्य बेडशीट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी जगह आप गर्म बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको सोते समय गर्माहट महसूस होगी.

Next Article

Exit mobile version