Winter Tips: स्वेटर पर लगे रोएं झट से होंगे गायब, घर में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल
Winter Tips: ऐसे में इन रोओं को हटाने के कुछ आसान से ट्रिक्स हैं, जिसे घर बैठे आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
Winter Tips: अक्सर ऊनी और गर्म कपड़ों में रोएं और बबल्स निकल आते हैं, जो कि सुंदर और नए कपड़े को पुराना बना देता है. इन पर कभी बाल चिपक जाते हैं तो कभी गंदगी, जिसकी वजह ये कपड़े पहनने में अजीब लगने लगते हैं. वहीं काफी महंगे होने के कारण इनको फेकते भी नहीं बनता है. ऐसे में इन रोओं को हटाने के कुछ आसान से ट्रिक्स हैं, जिसे घर बैठे आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आप घर में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर के बड़े आराम से इन रोओं को हटा सकेंगे.
Also Read: Winter Health Problems: स्वेटर पहन के सो रहे हैं तो हो जाएं सावधान, घेर लेंगी ये गंभीर बीमारियां
बेलन का इस्तेमाल
रोटी बनाने वाले बेलन और सेलो टेप का इस्तेमाल कर के आप कपड़ों में पड़ चुके रोएं को आसानी हटा सकते हैं. इसके लिए आपको बेलन में सेलो टेप को ऊपर से चिपकाना होगा और फिर ऊनी कपड़े को एक ठोस जगह पर रख कर बेलन को घुमा देना होगा. इससे स्वेटर पर लगे सारे रोएं बाहर निकल आएंगे.
रेजर का इस्तेमाल
स्वेटर से रोएं हटाने के लिए घर में पड़े रेजर का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको कपड़े को एक सपाट जगह पर रख देना होगा. फिर उसके बाद रेजर को धीरे-धीरे कपड़े पर चलाना होगा. इससे कपड़ों पर लगे सारे रोएं कट-कट के निकल जाएंगे.
वाइट विनेगर का इस्तेमाल
ऊनी और गर्म कपड़े से रोएं निकालने के लिए वाइट विनेगर कारगर उपाय साबित होता है. कपड़े को धोते समय जब आप पानी से कपड़े को निकालते हैं तो उसमें थोड़ा सा वाइट विनेगर मिला दें. इससे आपके कपड़े से रोएं गायब हो जाएंगे.
कंघी से निकालें रोएं
स्वेटर से रोएं निकालने के लिए कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तरीका काफी उपयोगी साबित होता है. पतली कंघी को कपड़ें पर चलाने से छोटे मोटे सभी रोएं निकल जाते हैं.
इसका भी करें इस्तेमाल
पैर घिसने वाला पत्थर, जिसे प्यूमिक स्टोन कहा जाता है. इसका भी उपयोग करके आप ऊनी कपड़ों पर लगे रोएं को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं.
Also Read: Winter Clothes Care: ठंड में ऊनी कपड़ों की ऐसे करें देखभाल, सालों-साल बनें रहेंगे नया
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.