14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Tips: सर्दियों में खुद को बनाएं और स्टाइलिश, ट्राइ करें ये ट्रेंडी स्कार्फ स्टाइल

Winter Tips: ठंड से खुद को बचाना भी है और स्टाइलिश भी दिखना है. ऐसे में शॉल, मफलर और स्कार्फ को अपने विंटर आउटफिट के साथ शामिल कर सकते हैं.

Winter Tips: जनवरी के महीने में सर्दी हमेशा सामान्य से अधिक होती है. इस दौरान घने कोहरे पड़ने और सर्द हवाएं चलने के कारण कनकनी काफी बढ़ जाती है. सर्दियों के मौसम में कपड़ों का कॉम्बिनेशन बनाना सबसे मुश्किल काम हो जाता है. ठंड में ऑफिस में क्या पहनकर जायें, रोजाना ये सवाल परेशान करता है. दरअसल, ठंड से खुद को बचाना भी है और स्टाइलिश भी दिखना है. ऐसे में शॉल, मफलर और स्कार्फ को अपने विंटर आउटफिट के साथ शामिल कर सकते हैं. यह आपको गर्म रखने के साथ स्टाइलिश और एलिगेंट लुक भी देता है.

यह भी पढ़ें- Winter Tips: ठंड में इस तरह कैरी करें साड़ी, दिखेंगी सुंदर और नहीं लेगी सर्दी

यह भी पढ़ें- Winter Tips: स्वेटर पर लगे रोएं झट से होंगे गायब, घर में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल

सिम्पल सोल्डर स्कार्फ टाइ

स्कार्फ ठंडी हवाओं से सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देता है. सोल्डर स्कार्फ का हैक काफी ट्रेंड में है. स्कार्फ को पीछे से कमर पर लें और किनारों से बांधे. फिर दूसरे किनारों को पीछे से फोल्ड करते हुए आगे कमर पर नॉट करें और फिर उस नॉट को पीछे घुमा दें और आगे से उसे टॉप की तरह कैरी करें. यह बेहद स्टाइलिश लुक है. यह इस साल का सबसे ज्यादा ट्रेंडी स्कार्फ स्टाइल है.

केप टॉप स्टाइल

केप टॉप स्टाइल स्कार्फ एक ऐसा स्टाइल है, जो आपको स्टाइलिश तो दिखाता ही है, आपको एक रिच लुक भी देता है. यह फैशन भी काफी ट्रेंड में है. इस स्टाइल को कैरी करने के लिए एक स्कार्फ लें और उसे कमर से आगे से पीछे ले जायें और पीछे से क्रॉस करके उसके दोनों किनारों को कंधे पर से आगे लाकर वी-नेक टाइप में गर्दन पर पिन कर दें. इस तरह खुद को बेहतरीन लुक दे सकते हैं.

लुप लेयर्ड नॉट स्कार्फ

यह स्टाइल हमेशा ट्रेंड में रहता है. इसे कामकाजी महिलाएं ज्यादा कैरी करती हैं, क्योंकि यह ऑफिस लुक के लिए सबसे बेहतर लुक है. इस स्टाइल को कैरी करने के लिए स्कार्फ को गले पर डबल लेयर करके आगे लिया जाता है और आगे लुप बनाकर उसमें डबल क्रास करके टाइ स्टाइल में कैरी किया जाता है. यह स्टाइल आकर्षक लुक तो देता ही है, साथ ही साथ आरामदायक भी होता है.

विंटर निट स्कार्फ  

विंटर निट स्कार्फ स्टाइल बहुत ही आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस स्टाइल के लिए स्कार्फ को दुपट्टे की तरह गर्दन पर लिया जाता है और फिर पीछे से क्रॉस करके किनारों को आगे लाकर बेल्ट या ब्रॉन्ज से कैरी करते हैं. यह वेस्टर्न आउटफिट के साथ आपको क्लासी लुक दे सकता है.

डबल नॉट स्कार्फ स्टाइल

डबल नॉट स्कार्फ स्टाइल काफी ग्लैमरस लुक लगता है, जो आपको काफी रिच दिखाता है. यह आंत्रप्रन्योर महिलाएं ज्यादा कैरी करती हैं. स्कार्फ को गर्दन पर पीछे से आगे लटकायें. फिर इसको एक तरफ से गर्दन पर दो बार लेयर करें और आगे लाकर लुप बनाकर छोटा नॉट कर लें. फिर दूसरे तरफ के स्कार्फ से ठीक उसी प्रकार क्रॉस नॉट करके कैरी करें. इसे आप ब्लेजर या ओवरकोट के साथ आउटफिट कर सकती हैं.

डाइ ओपन कार्डिगन स्टाइल  

स्कार्फ को पीछे से ओपन करके कंधों पर लें. फिर नीचे के दोनों किनारों को आपस में नॉट करें और नॉट किये हुए सिरे को गर्दन के पीछे से कैरी करें. इस तरह से इसे कार्डिगन स्टाइल में कैरी करें और खुद को स्टाइलिश लुक दें.

ओवरकोट व बूट्स संग करें स्टाइल

 अगर आप वेस्टर्न आउफिट्स की शौकीन हैं, तो ओवरकोट और बूट्स ट्राइ कर सकती हैं. विंटर क्लासी लुक के लिए ओवरकोट, ट्रेंच कोट, डबल कोट, पीकोट, परका के साथ बूट्स सबसे बेस्ट और ट्रेंडी ऑप्शन है. इसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता और आपको आकर्षक और स्टाइलिश लुक देता है. इसके साथ ही सर्दियों से भी बचाता है.

यह भी पढ़ें- Winter Tips: ठंड में बिस्तर को रखें इस तरह गर्म, अपनाएं ये आसान तरीके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें